तुझसे हम दूर रहें, ऐसा कभी हो नहीं सकता,
बिना धड़कन यह दिल धड़के, ऐसा कभी हो नहीं सकता,
हर गम हम सह लेंगे, हर ज़हर हम पी लेंगे,
मगर तुम्हारे बिना जीना पड़े, ऐसा कभी हो नहीं सकता...-
कई अर्से से ठहरी हुईं थी ,
पर दौड़ने की ललक भरी हुई थी ।
और फिर इक तूफान से टकरा गई ,
क्या तय दूरी का अंदाज़ा लगा पाओगे ?
-
It's not the number of victories that define our valour
It's the number of battles we fought
Inside and out.-
Don't kill the FIGHTING SPIRIT in your KIDS and make them PARALYZED by providing EVERYTHING they WISH on their PLATTER!!
-
यदि राहमे बाधा न हो
निष्कण्टक तेरा मार्ग रहे
बस छांव में चलना ध्येय तेरा
न धूप मिले बरसात रहे
यदि संघर्षों से पले नही
आँधी में कभी न ढल पाए
पुरुषार्थ दिखाने का मौका
जब जीवन तेरा त्यज जाए
फिर तुझे देखना गौर से है
क्या यह जीवन कुशमित होगा
यशगान तुम्हारा क्या होगा
क्या लक्ष्य कोई पूरित होगा-
Today i salted the sonorous
sound of oneness
A lot of hopes,appreciation
& reliance,gaiety
all were glaring as spangle-
→Listen it , you know it .
→See it , you understand it .
→Participate in it , you learn it .
→Teach it , you perfect it .
-
Do not run.
That's not instinct.
That's cowardice.
Scream, struggle, fight, cry, revolt!
Figure a way out-
But don't think of escape.
There's none.-