मेरी दूरियों पर तेरी यादें...... इश्क है,
मेरे गुस्से पर तेरी प्यारी बातें.....इश्क है,
मेरी डायरी के पन्ने का हर एहसास.....इश्क है,
मेरी शायरी के लफ्ज़ों की मिठास......इश्क है,
मेरी ख्वाहिश पर तेरा हॉस्टल से आना.... इश्क है,
मेरे रूठने पर तेरा हर बार मनाना.....इश्क है,
मेरी गलतियों पर तेरी शिकायत...... इश्क है,
तेरे फिर मुस्कुराने की रिवायत....... इश्क है।।।-
सबसे खूबसूरत है बस एक एहसास,
और वो है एक तरफा प्यार।
ना किसी के बिछड़ने का गम,
और ना ही किसी को पाने की चाह,
बस अपने अन्दर छिपाये रखना,
एक मीठा सा एहसास,
और वो है एक तरफा प्यार।
हमने सोचा कि बता दें उसे,
अपने इस दिल का हाल,
फिर हुआ एक एहसास,
कि फिर ना होगा वो एहसास,
जो सिर्फ है एक तरफा प्यार।-
Jaise chaadni ka chaand ho , aapka deedar karne ke liye yeh lamha bhi kam pad jaaye. Usko dekhte jaavu apne aap muskuraate hai mere hoonth naa jaane kyu. Par yeh jo ehesaas mehsoos kiya voh bahut haseen hain.....
-
काफिर है जो सबको यहां खबर करने के लिए
होता है एक एहसास ही काफी असर करने के लिए-
मैंने थोड़ी सी यादों में नमी बचा रखी है
जो सूखी टहनी है उदासी की दबा रखी है
तेरे जिक्र से होते है मेरे यहां शामों शहर
मैंने अब भी उम्मीद की लौ जला रखी है
करते है कागज कलम तेरी ही बातें अक्सर
तेरी इक बात है जो मैंने सबसे छुपा रखी है
होगी नही यूं ही कोई नयी कहानी फिर शुरू
मैंने एहसास की इक जो डोर उलझा रखी है
-
kyu ye dil abhi bhi dhadkta h unke naam se
kyu ye saansein abhi bhi tej hoti h unke ehesaas se
chlo maan liya nafrat nhi hui h abhi tk unse
magar pyar bhi toh nhi rha pehele jesa unse...
-
सुनो बयां नही हो पाते है ताउम्र फिर
कुछ एहसास इश्क में पाकीजा हो जाते है-
Kaabil toh koi bhi ni hai Ek dusre k yaha..✍
Fark hi fark hai Jazbaton main yaha..💔 Bhul jana hi bheetar hoga yaha...💔
Lekin ehsaason main jor Kiska chalta yaha...💕-
जिसने हर एक एहसास को दबा डाला है
इक शख्स ने यादों को जहन्नुम बना डाला है-
प्यार में कितना अजीब सा मिजाज है
बदली है दुनिया, यही दिल का राज है
कहते नही हम तो लफ्जों से कुछ भी
कितना अजीज सा, अब ये एहसास है
तू नही जानता तो ये भी जान ले अब
तुझे चाहा है ना, इस बात पर नाज है
बोले तू तो धड़कने भी खुद धड़कती है
दिल से आती जाने, ये कैसी आवाज है
सुन बांध ली है अब इक डोर तुझसे मैंने
जाने किसका था, तू कल मगर मेरा आज है
-