Tum alag hokar bhi alag na huye
Juda hokar bhi......
Tumne aaj bhi mere zindagi k raste mein aai musibat ko dur kia
Juda hokar bhi.......
Tum dur reh kar bhi pas rahe mere hmesha
Kaise bhoola du tumhe tumne to dur rehkar bhi meri masumiyat ko khone na dia
Juda hokar bhi.....-
मैं उसे बस देखता रहा...
मुझसे दूर होते हुए...
जैसे रेत बहती हो...
बंद मुट्ठी से फिसलते हुए...-
एक हम हैं जो खुद को...
उनसे दूर कर पाते नहीं...
और, एक वो है जो...
अब लौट के आते नहीं...-
Bewafaa logo se dur rahiyega...!!!🙏🙏🙏
Koi unhe bhi keh do humse dur rahe...!!!😌😌😌-
ख्वाहिश तुम्हें पाने की थी...
पर तुम से दूर हो गया....
लिखता था सिर्फ गम भुलाने को...
न जाने कब मशहूर हो गया...
-
तेरी खुशबू, तेरी आहट, तेरे नूर से आ रही हैं,
तेरे आने की खबर मुझे दूर से आ रही हैं।-
क्या वफ़ा है तुम्हारी मुहब्बत की चाह में
तुम्हारी सांसे भी हमारी धड़कन से चलती है
क्या गज़ब का असर है हमारे संग होने का
आंखे बंद करके भी तुम्हारे कदमो के निशान पे
हमारी ज़िंदगी चलती है ।।-
मैने कब तुमसे मुलाकात का वादा चाहा,
मैने दूर रहकर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा।-
सरकार का कर्तव्य है कि देश के किसानों
जवानों कि समस्याओं को दूर करें और देश के
जवानों कि जान व्यर्थ ना जाने दें-
Asal Zindagi Se To Dur ja chuka ho
ab kya khawabo Se v Dur jane ka Irada hai !!!!-