ना चाह कर भी देखो....
मैंने भूल बड़ी कर ली...
फिर से इस दुनिया में...
सच्ची मोहब्बत जो कर ली...-
दुनिया की भीड़ में कुछ...
इस तरह खोते जा रहे हैं...
औरों को समझने की उलझन में...
खुद को भूलते जा रहे हैं...-
खुले पलकों से आजकल..
सो रहा हूँ मैं...
दुनिया की इस भीड़ में....
खुद को खो रहा हूँ मैं...
-
Fitno me rahete hue
In fitno se bachna
Fir bach kr bhi
Koi fitne me na padhna
Mushkil h...............-
नाम छोटा है मगर,
दिल❤️ बड़ा रखती हूं.....
पेसो से ज्यादा अमीर नहीं हूं....
पर अपनों के गम खरीदने की हैसियत रखती हूं....-
मुझे उन लोगो से कोई परेशानी नहीं है,
जो मुझे पसंद नहीं करते है,
परेशानी तो उनसे है,
जो मुझे पसंद करने का दिखावा करते है....-
मतलबी दुनिया में सम्भल के चलना
यहाँ तो लोग हाथ से दफना कर
भूल जाते है कि कब्र कौन सी थी-
मस्तिष्क और खूबसूरती आपको दुनिया में सर्वश्रेष्ठ नहीं बनाते हैं
लेकिन आपके विचार कितने सुन्दर हैं इस दुनिया के लिए वो चीज आपको सर्वश्रेष्ठ और सुंदर बनाती हैं।-
देखना एक दिन तस्वीर बन कर
खुद के ही घर की दीवार पर टांगी जाऊंगी!
कुछ दिन याद की जाऊंगी,
फिर लम्हा दर लम्हा यादों से भी ओझल होती जाऊंगी !
जनाब इंसान की फितर हैं,
इन्हें बदल नहीं पाऊंगी!
कुछ दिन यादों में रहूंगी,
फिर तो जैसे दुनिया की यादों से भी ओझल होती जाऊंगी!
-