MUSIC
is the
medicine
of the MIND.-
My drawing if you like then like, comment & follow so me dusrii drawings bhii post karu
-
एक लड़की थी अनजानी,
जिसे YQ से मैने जानी,
लिख लेती है कविता और कहानी,
लफ़्ज़ों से उसकी महोब्बत् रुहानी
वैसे तो है वो बहोत श्याणी,
कर लेती है थोड़ी बहोत नादानी,
चेहरा उसका है नूरानी,
ख़ुदा की उसपर बड़ी महेरबानी-
एक नादान सी प्यारी लड़की,
जिसने हाथ में पेन है पकड़ी
कभी लिख लेती है तो,
कभी ड्रॉइंग कर लेती है
वो अपने दिल की झट से सुन लेती है
रहेती है वो अपने ही अन्दाज़ में,
दिल की बात बयां करती है अल्फ़ाज़ में
छुपाएँ है कई राज़ अपने दिल में,
लेकिन संभाला है ख़ुद को हर एक मुश्किल में
वैसे तो बढ़ गयी आगे Past भूलकर,
पर शायद,अब थोडा है Future से डर
कहती हो ना तुम,रहो Positive बनकर,
बस अब तूम भी छोड़ दो कल की फ़िकर-
An artist is not just an artist .....
They are the creator of their souls ....-