चाहत है मुझे भी जस्न बन जाऊं किसी की जिंदगी का
चाहत है मुझे भी बाती बन जाऊं मैं भी किसी दीए का !
-
कुछ लोग एक छोटा सा पटाखा🧨 जला कर 2 किलो मीटर तक भागते है और status लगाते है कि -
" खतरों के खिलाडी !"😛😎-
वो अंधेरे की गिरफ्त में,
वक्त काट रहे थे।
शिकायतों की,
बौछार किए जा रहे थे।
हमने भी इक चराग़,
रोशन किया।
और बिन कुछ कहें,
वहां से चले आए।-
रौशनी के चर्चे हर कहीं,फिर अंधेरे की बात करता कौन हैं?
छलावे में शामिल ये दुनियां सारी,अकेला होके तू मरता हैं!
-
त्योहारों के मौसम थे,
दिवाली की शाम थी।
चारों ओर रोशनी भरी हुई थी,
हर कोई शाही टुकड़ा ख़ोज रहा।
और मैं इस कश्मकश में गुम थी,
क्या घर ले जाऊं सुकून आ जाएं।
बहुत खुशियाँ बहुत जगमगाहट थी,
फ़िर मेरी रोशनी क्यों शून्य थी।
क्यों न ये काम करूं,
उन रोशनी ललक खुद में भर लूं।
-
उजाले की ख़्वाहिश 'अभि' हर कोई करता है।
लेकिन उसके लिए जलने से हर कोई डरता है।-
This diwali burst all your
worries and spread the light
of happiness.
WISHING YOU ALL HAPPY
AND SAFE DIWALI-
She looked ravishing in red saree .Her face was glowing in the light of diya.He also looked no less than a movie star in his black Indian attire.They both looked in each other's eyes and
Fireworks dazzled the sky-
बेच आया ढेरो दिए बाज़ार में,
पर जेब तो फ़िर भी खाली है।
इस साल ये ना भूलिए,
के गरीब के घर भी दीवाली है।
-