....
-
Mohabbat to krte hain Dil-o-Jaan se,
Magar Shayerani ji Anjaan hai iss baat se..-
ये शब्द तो ज़माने के लिए हैं मेरे
तुम आओ कभी, तुम्हें हम दिल की धड़कन सुनाएंगे।❣️-
तुम अगर इजाजत दो,
तो यह बात बताना हैं।
तुम से मिलने की तमन्ना हैं,
हाल-ए-दिल सुनाना हैं।
वक्त की गहराई में फिर से डूब जाना हैं,
तुम कहो तो यह जहां रंगीन बनाना हैं।
इन आँखों में बस मुझे समाना हैं,
सब कुछ भुला तुझ मे खो जाना हैं।
इन्ही पलको तले इक नया जहां बनाना हैं,
हम तुम इक दिल-ओ-जान हैं यह जमाने को दिखाना हैं।
अगरचे तुम मेरे न हुए फिर भी,
यही मेरी आरज़ु-ओ-तमन्ना हैं।
जाने फिर मुलाकात हो या न हो,
जो भी पल हैं तेरे संग बिताना हैं।-
लिखने बैठू तो यह कलम खुद-ब-खुद मुझे पुकारे,
लिख रही हूं कुछ तेरी यादों के सहारे,
कितने हसीं वो पल थे जो संग बीते थे तुम्हारे,
वो हाथों मे तेरा हाथ, बातों में तेरी बात,
हम तो सुध-बुध, दिल-ओ-जान सब कुछ हारे,
हर पल सिर्फ तेरे दीदार की आरज़ू रखे,
यह नज़र खामोश हो कर भी तुझे पुकारे,
वक्त का हसीं सीतम भी तो देखों,
इतने करीब हो कर भी वो हुए ना हमारे।-