माना कि ज़रुरी हैं ज़िंदा रहना।
पर मेरी ज़रुरतें अब ख़त्म हो गई हैं।।-
हिमांशु झा
(© ताजदार)
1.7k Followers · 4 Following
आप सब का स्वागत है🙏
#proudmaithil
मधुबनी, बिहार ➡️ नज़फगढ़, दिल्ली
दिल्ली -४३
आविर्भाव - १३ ... read more
#proudmaithil
मधुबनी, बिहार ➡️ नज़फगढ़, दिल्ली
दिल्ली -४३
आविर्भाव - १३ ... read more
Joined 16 May 2018
4 DEC 2023 AT 21:10
24 OCT 2023 AT 3:59
हर रिश्ते में धोका खा कर थक गया हूं मैं
अब जदीद* रिश्ते बनाने की ताक़त नहीं मुझमें-
16 OCT 2023 AT 16:19
हम ख़ुदकुशी करें भी तो कैसे करें ताजदार।
ख़ुद की ख़ुशी भी तो शामिल हो ख़ुदकुशी में।।
#आख़ुशीसेख़ुदकुशीकरले-
28 SEP 2023 AT 13:13
मरने का शौक़ तो कई सालों से पाले बैठे हैं ताजदार।
किसी से किया एक वायदा, मरने की इजाज़त नहीं देता।।-
16 JAN 2023 AT 19:22
लाखों मिलेंगे तुझे, चांद हथेली पर रखने वाले
पर कोई चाहेगा नहीं, यूं टूट कर तुझे मेरी तरह-
12 JAN 2023 AT 17:43
क़दम क़दम पर इतनी मात खाई है दोस्तों
कि हर क़दम अब फूंक-फूंक कर रखता हूं मैं-
11 JAN 2023 AT 12:22
वक़्त रहते ज़िन्दगी से बात करो ताजदार
यह ज़िन्दगी ना जाने कब तुमसे रूठ जाएगी-
10 JAN 2023 AT 21:27
अजनबी बनके मिले हम महफ़िल में ताजदार
मेरी और उसकी कहानी का कुछ यूं अंत हुआ-
29 DEC 2022 AT 22:42
दर्स-ए-मोहब्बत की दरकार थी हमें अपने महबूब से
वो नामुराद हमें दर्द-ए-मोहब्बत थमा कर चला गया
-