Bina Kapur   (#bina)
97 Followers · 62 Following

नारी हिंदुस्तानी!!! Bahot kuch padhti hun, thoda sa likh leti hun.
Joined 4 February 2018


नारी हिंदुस्तानी!!! Bahot kuch padhti hun, thoda sa likh leti hun.
Joined 4 February 2018
4 FEB AT 12:01

यूं तो सारे आलम में फ़स्ल-ए-बहार है मगर
बग़ैर तुम्हारे मौसम-ए-दिल ज़र्द ज़र्द सा है!
#bina

-


26 JAN AT 12:53

लाख बेखबर हो ज़माना हमसे...
तुम्हें हमारी खबर होनी चाहिए
#bina

-


22 JAN AT 10:07

दिल में तुम ही धडकते हो हिंदुस्तान
रगों में भी तुम रक़्स करते हो हिंदुस्तान
#जयहिंद🇮🇳
#वंदेभारत🙏🏼
#bina

-


29 AUG 2024 AT 10:58

जब कोई आपका साथ पाने के लिए किसी और अपने के साथ बेवफ़ाई करे तो कभी भी उस इन्सान का यकीन मत कीजिए क्यूंकि वो कभी आपका बन नहीं रहेगा.... आख़िर में रह जाएगा अफ़सोस... मलामत और तन्हाई!!!
#मेरीबात #bina

-


2 JUL 2024 AT 12:18

क़तरा क़तरा ज़िंदगी उतरती रही मुझमें....
उसकी आवाज़ आब-ए-हयात हो जैसे!!!
#bina

-


29 JUN 2024 AT 15:16

कार और तुम!!

जैसे ही तुम अपने हाथ स्टियरिंग व्हील पर रखते हो....
लगता है कि तुमने मेरे जीवन चक्र को थाम लिया है!!
अपने सुदृढ़ बाजूओं से मेरे जीवन के हिचकोलों को संभाल रहे हो!
तुम जानते हो?
कार चलाते हुए तुम किसी और ही दूनिया में खो जाते हो... एक बेफिक्री, एक मौज और कुछ मस्ती के मूड में आ जाते हो....
हाँ कभी कभी आसपास कोई गलत ड्राइव करे तो
तुम्हारे विशाल कपाल पर बल पड जाते हैं जो तुम्हारी सुंदरता और बढा देते हैं...
और तुम्हारा तीरछी नज़रों से मेरी ओर देखना...उफ!
वो अधखिली सी मुस्कुराहट कोई जादू करती है...
पलक भी नहीं झपकती बस एकटुक तुम्हें देखती रहती हूँ...
वैसे तो तुम हर सूरत अच्छे लगते हो लेकिन मेरा पसंदीदा है...
तुम्हें कार चलाते हुए देखना!!!
#bina

-


13 JUN 2024 AT 21:33

दिल के सेहन में सौ सौ कलियाँ खिलती है...
तेरी आवाज़ जब मेरी आवाज़ में घुलती है!
#bina #रातगये

-


3 FEB 2024 AT 18:48

काँटे तो आने ही थे हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो चुना था गुलाब जैसा!🌹🌹🌹
#bina

-


2 FEB 2024 AT 21:38

तवील अरसे बाद लगाया है काजल आँखों में
आज की शब रंजीदा बातें न करे कोई हमसे!!
#bina

-


5 JAN 2024 AT 12:48

तराशने के बहाने मुझे तोड़ने की साजिश थी
वो मुस्कुरा कर "हीरा हो" कहते रहे मुझे..!!
#bina

-


Fetching Bina Kapur Quotes