दिल में तुम ही धडकते हो हिंदुस्तान
रगों में भी तुम रक़्स करते हो हिंदुस्तान
#जयहिंद🇮🇳
#वंदेभारत🙏🏼
#bina-
कार और तुम!!
जैसे ही तुम अपने हाथ स्टियरिंग व्हील पर रखते हो....
लगता है कि तुमने मेरे जीवन चक्र को थाम लिया है!!
अपने सुदृढ़ बाजूओं से मेरे जीवन के हिचकोलों को संभाल रहे हो!
तुम जानते हो?
कार चलाते हुए तुम किसी और ही दूनिया में खो जाते हो... एक बेफिक्री, एक मौज और कुछ मस्ती के मूड में आ जाते हो....
हाँ कभी कभी आसपास कोई गलत ड्राइव करे तो
तुम्हारे विशाल कपाल पर बल पड जाते हैं जो तुम्हारी सुंदरता और बढा देते हैं...
और तुम्हारा तीरछी नज़रों से मेरी ओर देखना...उफ!
वो अधखिली सी मुस्कुराहट कोई जादू करती है...
पलक भी नहीं झपकती बस एकटुक तुम्हें देखती रहती हूँ...
वैसे तो तुम हर सूरत अच्छे लगते हो लेकिन मेरा पसंदीदा है...
तुम्हें कार चलाते हुए देखना!!!
#bina-