धर्म का नाम उस धार्मिकता को बयां करता हैं जिसे सृष्टिकर्ता ने हमारे लिए ठहराया है, पर हमनें उसे दंगे का मुद्दा बनाकर तेरे मेरे की परिभाषा दे दी।
-
धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा
हाजिर नाजर जिंदा राम तेरा ही आसरा
परम संतो के न्यारे राम तेरा ही आसरा
शाह मस्ताना बलूचिस्तानी तेरा ही आसरा
पूजनीय परम संत गुरबख्श सिंह मैनेजर
साहिब जी तेरा ही आसरा-
धार्मिक होना, जैसे एक पिंजरे में रहने वाले पक्षी का पालन पोषण करते रहना..
और आध्यात्मिक होना ठीक उसी तरह है जैसे एक पक्षी का आसमान में स्वतंत्र रहना
और खुद के पालन पोषण की खोज करना ।-
धार्मिक..😇
होने की चिंता न करें।
परमात्मा के उत्सव का आनंद लीजिये।
जीवन को इतनी गहराई से जियें
कि उसकी गहराई में आपको
सर्वत्र परमात्मा दिखाई देना शुरु हो जाये।
भोजन भी करें तो इस भाव से कि
उपनिषदों के शब्द सत्य हो जायें- अन्नम ब्रह्म।
सौंदर्य भी देखें तो इतने अहोभाव से कि
सभी सौन्दर्यों में आपको
उसी परमात्मा की झलक लगने लगें।
उठें तो उसमें, बैठें तो उसमें, चलें तो उसमें।
जागें तो उसमें, सोयें तो उसमें।
परमात्मा ही आपका लिबास हो जाये।
परमात्मा आपको हर पल
अंदर बाहर से घेरे रहे ।
🙏🙏🙏😌
_Have α Wonderful Day_-
"Whats a beautiful day?" He asked..
"When, you wake up with,
The fragrance of kapur and,
The sound of ghanti and bhajans.
When the whole family gathers up,
For the aarti and,
The raisins turn the tastiest.
When durga maa visits and,
turns your home into heaven." She replied...-
मैं हिंन्दू हूँ
तू मुसलमान,
मैं भी परेशान,
तू भी परेशान
तेरे बच्चे भी भूखे,
मेरे बच्चे भी भूखे
लेकिन मंदिर भी आलिशान और
मस्जिद भी आलिशान-
Dharmik Duniya Se Door Hokar Kaha Jaoge Yehi Hai Zindagi Isi Me Akar Mil Jaoge
-
जीवन तुमने दिया है संभालोगे तुम
आशा हमें है
विश्वास है हर मुश्किल से
विधाता निकालोगे तुम
-
सब से ज्यादा सच्ची कहानियां लोगों ने हाथ में शराब पकड़ बताई हैं,
सब से झूठी कहानियां अदालत में बताई वो भी हाथ में भगवत गीता पकड़ कर-
ज्ञान की ज्योति जब बड़े
तब ख़ुद को देय दिखाय रे
अज्ञान का अंधेरा जब बड़े
जो ख़ुद कूँ दे भुलाय रे-