जय देवभूमि
दैणा होयां खोली का गणेशा हे
दैणा होयां मोरी का नारेणां हे
दैणा होयां पंच नाम देवा हे
दैणा होयां नौ खंडी नरसिंगा हे
दैणा होयां जय बाबा केदार हे
दैणा होयां धौली देवप्रयागा हे
दैणी होली ये देवो की ये भूमि हो
धन्य, ई धरती मा मेरो जन्म हुवे
-
11 SEP 2020 AT 13:25
27 JUL 2020 AT 10:31
पहाड़ की खूबसूरत वादियों के गोद में जिया है बचपन,
हल्के, कोमल बादलों के स्पर्श को बहुत क़रीब से महसूस किया है मैंने।
{Uttarakhand love}-
17 NOV 2020 AT 11:59
जमने लगा है पानी,
बढ़ने लगी है ठंड,
पर यहाँ तो अभी भी धूप मिलेगी,
जन्नत जो ठहरा अपना उत्तराखंड।-
21 NOV 2020 AT 11:08
माना शहरों में दिल बहलाने के तरीक़े हज़ार है,
पर हमें तो पहाड़ों की वादियों से प्यार है।-
9 DEC 2020 AT 10:27
ये ठंडा सा मौसम
ये सर्द हवाएँ
तुम भी हो साथ में
एक गिलास चाय हो जाए।-
23 NOV 2020 AT 10:36
शहरों कि भीड़ भाड से
कितना दूर हो गया हूँ मैं
पहाड़ों के कितने
क़रीब हो गया हूँ मैं।-
9 DEC 2020 AT 7:43
खेती से है पहचान भुला
मेहनत की रोटी खाता हूँ
जमकर करता हूँ मेहनत
यूँही नहीं पहाड़ी कहलाता हूँ।-