पहाड़ की खूबसूरत वादियों के गोद में जिया है बचपन,
हल्के, कोमल बादलों के स्पर्श को बहुत क़रीब से महसूस किया है मैंने।
{Uttarakhand love}-
27 JUL 2020 AT 10:31
17 NOV 2020 AT 11:59
जमने लगा है पानी,
बढ़ने लगी है ठंड,
पर यहाँ तो अभी भी धूप मिलेगी,
जन्नत जो ठहरा अपना उत्तराखंड।-
21 NOV 2020 AT 11:08
माना शहरों में दिल बहलाने के तरीक़े हज़ार है,
पर हमें तो पहाड़ों की वादियों से प्यार है।-
9 DEC 2020 AT 10:27
ये ठंडा सा मौसम
ये सर्द हवाएँ
तुम भी हो साथ में
एक गिलास चाय हो जाए।-
23 NOV 2020 AT 10:36
शहरों कि भीड़ भाड से
कितना दूर हो गया हूँ मैं
पहाड़ों के कितने
क़रीब हो गया हूँ मैं।-
9 DEC 2020 AT 7:43
खेती से है पहचान भुला
मेहनत की रोटी खाता हूँ
जमकर करता हूँ मेहनत
यूँही नहीं पहाड़ी कहलाता हूँ।-
23 AUG 2024 AT 8:03
कहते हैं वह!
सस्ती है, सांवली है, सेहत के लिए हानिकारक है!
हमने भी कह दिया!
वह इश्क ही क्या, जो रंग-रूप,
ओहदा और तबीयत देखकर किया जाए।।
🍁-