कभी कभी गलती कर के भी सीखना चाहिए,
क्युकी कुछ बाते बिना प्रैक्टिकल के समझ नहीं आती...-
26 SEP 2019 AT 15:40
12 JUL 2020 AT 6:01
मुआवजे की अर्जी हमने भी डालें हैं,
क्योंकि तेरे जाने के बाद इस दिल का कोई किराएदार नहीं मिल रहा...-
6 NOV 2019 AT 11:11
सुनो,
वो जो संजोये थे सपने, वो अब पूरे होने लगे है..
धीरे-धीरे ही सही मगर अब वो मेरे होने लगे है...-
4 AUG 2019 AT 23:38
पुरखो की मूल सम्पत्ति को संजो कर रखना कोई बड़ी बात नहीं है
बल्कि उनके द्वारा कमाए गए इज्जत और मान- सम्मान को बचाए रखना ही सबसे बड़ी बात है।।...-
11 JUL 2020 AT 9:03
शुक्रिया आपके मास्क का
जो मुझे आपके मुस्कान से बचाए रखा
वरना हम भी आज घायल हो गए होते...😊-
14 JUL 2020 AT 19:47
मंजिल मिले आ न मिले
पर राहो में जो हमसफर
मिल जाते हैं वो जीवन भर साथ निभाते हैं...-