हमारी दोस्ती के सौदे में वो जिस्म का हवाला दे गई...
-
❣️🙏🙏🏻🙏 ❣️
hashtag- #dangibabu
🎂🎂 14 july 🎂🎂
"आजाद परिंदा हूं पर संस्कारो म... read more
कुछ तस्वीरे देखी तो आंखे ठहर सी गई,
और सवाल करने लगी वक्त से, क्यो इतनी जल्दी छीन लिए बचपन,क्या तुम्हे तनिक भी दया न आई...?-
बातो का सिलसिला तो कब का ख़तम हो गया उनके साथ,
पर यादों का सिलसिला आज भी जारी है...😢😢-
मानो हमारा प्यार भी उनके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की तरह था,
जो टूट कर बिखर गया...
-
सफ़र में ठोकरों का आना तो लाज़मी है,
संभल कर तो आपको ही चलना पड़ेगा...-
ऐसी आग लगाई उन्होंने जमाने में ,(मेरे ख़िलाफ़)
जिसे मैं आंसुओ से भी न बुझा सका...-
मैंने उन्हें देखने👀 का जुर्म किया था,
उन्होंने तो दिल❣️की राजधानी ही लूट ली...😍-
हमारे जीवन में कुछ दोस्त गाड़ी के साइड मिरर की तरह है,
जो हमेशा पीछे से वार करने वाले लोगों से बचाते है...
(मैं उनका दिल से शुक्रिया करता हूं)-
सच में दोस्त मानते हो,तो मेरा बर्तन आके मांज दो
happy friendship day बोलने से अच्छा होगा...😊😘-