जागी हुई रातों में जब सिर्फ अंधेरे हो आंखों में,
कभी कभी यूंही रोने का मन करता है,
जिंदगी से लिपट कर सोने का मन करता है।
कुछ देर के लिए, ना कुछ याद आए
ना मन के आंगन कोई ख्याल आए,
ना कोई मिले कभी, ना कोई बात हो
बस एक खामोशी हो....
कस के पकड़े जिंदगी
और चेहरा सहला कर कहे,
मैं हूं तेरे पास, तेरे ही लिए हूं
एक दिन चले जाऊंगी...
पर जब तक हूं, तेरे लिए हूं, जी ले मेरे साथ
और मैं कहूं,
कुछ भरा भरा सा रहता है सीने में,
किसी दिन वक्त निकाल कर उड़ेल दूं
जो भी है अंदर.....
To be continued....
-
Aaj ka Suvichar
•••••••••••••••••••••••••••
Electricity का होना बड़ी बात नहीं हैं, Electricity होने के साथ साथ Voltage का सहीं होना बहुत बड़ी बात हैं ।
😫🥺😫-
उत्पात, हिंसा
द्वेष आग उगलते हुये
शोर मचाते है और
सुनाई देते है।
संयम, संघर्ष, धैर्य
पीड़ा, दुःख
कड़कती ठंड में भी
मौन रहते है।
बिसरा दिये जाते है।।-
काश इन लफ़्ज़ों को मैं थाम सकती।
कशमकश को अपनी मैं,
शब्दों में बयान कर सकती...
-
Jinke ek msg ka wait
Humey ghanto tak rehta tha ,
Aaj unka call bhi aaye na
Toh uthaney ka mann nahi karta ...😪-
Nhi mumkin ab Ghar se Bahar niklna
Kyunki Logon ko pta Jo chal gya hai
Ki Bahar maut khadi hai-
◆◆●◆●◆◆
हैरानी ये है की सब सह भी नहीं सकते
और
मज़बूरी ये है कि कुछ कह भी नहीं सकते
◆◆●◆●◆◆-
जागती आँखों में अचानक नींदे देखी है
बंद होकर कुछ ख़्वाब बुनने की बेचैनी देखी है
अजीब कश्मकश में है दिल और दिमाग
टूटे रिश्तों को जोड़ने के फिराक़ में है मन और
दिल ने नए रिश्ते बनाने की उम्मीद रखी है... :)-
If only we were so keen at..
Making 5th generation HEALTH CARE
As much as we were for
5th generation WAR PLANES-