रीत ले आओ वापस
बेटियाँ कोख में मारने की
क्योंकि जिंदा भी बच गई तो
जिंदगी कहां मिलेगी..!!💔😔
#stoprape #hangtherapist-
Born :- 13 march....🎂🎂🍫🍫🎉🎊
शिकवा नहीं शुकराना करना सीख गए ,
तेरी संगत में खुद को झुकाना सीख गए ,
" हे मेरे गोविंद " ...
पहले मायूस हो जाते थे कुछ ना मिलने पर
अब तेरी रज़ा में राजी होना सीख गए..!!❤💋
राधे - राधे....🙏😍-
मंजिलें मुझे छोड़ गई ,
रास्ते ने मुझे पाल लिया ..
जा जिंदगी तेरी जरूरत ही नहीं ,
मेरे बांके बिहारी ने मुझे संभाल लिया..!!❤💋-
Mohabbat , dosti ho ya aazadi ,
Khushi haasil krne se jyada
Sambhaal kr rakhne me hai..!!❤❤-
भक्ति का भंडार है भस्म का श्रृंगार है ,
त्रिशूल डमरू हाथ में सजाए बैठे
कालों के काल महाकाल है..!!❤❤-
मेरी धड़कनों में घुल रहे हैं
तेरी सांसों के आसमां ,
दिल बादलों सा उमड़ रहा है
बरसने की ख्वाहिश में..!!❤❤-
Thodi na smj hu
Pyaar se smjane wala chahiye ,Mohabbat ki jyada sharte nahi hai janab ,
Me roothti bahut hu ,
Pyaar se mnane wala chahiye..!!❤❤-
उनके इश्क की बारिश में
यह दिल भीगने को बेताब है ,
उनके होठों की मुस्कान में
यह दिल फिसलने को बेताब है ,
बारिशें तो है इस बरस भी सावन में
फिर भी वो पहले जैसी खुशबू नहीं ,
यह दिल तो बस उनके इश्क की बारिश में
उनकी खुशबू में खो जाने को बेताब है..!!❤❤-