Fear is funny
We always feel
It can be deferred
Before thinking
It can be conquered
-
सफ़र ने दिए हैं इतने ज़ख्म राही को
अब कहे तो कहे वो क्या इलाही को
गर वो देखता है सब, तो ये कैसे हुआ
देखा नहीं फिर क्यूं, उसकी तबाही को
शिकायत में उससे कुछ भी नहीं लिखा
ज़ाया नहीं करता, वो यूं ही स्याही को
भूले से ना करना इश्क़, है मशवरा उसका
साबित कर नहीं पाओगे अपनी बेगुनाही को
उसके तजुर्बों को रखना तुम एक तरफ
और रखना एक तरफ सबकी गवाही को
टूट कर बिखरना हो कमज़र्फ को मुबारक
है मुश्किलों से लड़ना, हर वक्त सिपाही को-
चाँद को हुस्न, गुलाबों को नज़ाकत दी है,
उसने मिट्टी को भी माँ कि सूरत दी है।
चाहता तो हूँ कि तेरे साथ कटे उम्र मगर,
जिंदगी ने चंद ही लम्हो कि इज़ाज़त दी है।
#Life_of_a_Soldier🇮🇳-
If you really beleive in the god of love, the universe will respond by bringing countless blessings to you.
Beleive in the god of love.
Learn to choose happiness. When you will start your day say to yourself that you are here to conquer everything. You are the author of your destiny book. You and only you are capable to solve whatever comes in your way and this is the only reason why you got this character.-
After a tough fight
with my heart and mind,
I finally conquered Me.
Made Me my home.
Today though,
I miss Me,
thanks to you.
I guess I'm homesick.
-