ये तो वक्त की बात है ,वरना महफिलों
में तो हम भी मुस्कुराया करते थे ...
हंस-हंसकर अपने किस्से, दोस्तों में
सुनाया करते थे...
जब दिखते थे हमें मनाने वाले ,तो
खुद गलती करके भी हम सबसे
रुठ जाया करते थे...-
ऐ दोस्तो! बस कुछ ही दिनों की अपनी कॉलेज की कहानी बची है।
बस कुछ ही दिनों की अपनी मौजों की रवानी बची है।
काश तब तक ये वक्त ठहर जाता,
जब तक ये अपनी जवानी बची है।
और अभी तक तो इस शहर में ठीक से घुमा भी नहीं,
ना जाने कौन सी गली में अपनी दिवानी बची है।।
ऐ दोस्तो! बस कुछ ही दिनों की अपनी कॉलेज की कहानी बची है।।
-
हमें अपने clg और दोस्तों पर नाज है...
लगता है जैसे वो हमारा बीता कल नहीं,
हमारा आज है...
मत समझो कि भूल गए,वो nrs Clg,
वो तीन पंछी और वो पहला बैंच
सब याद है...-
ये तो वक्त ने हालात बदल दिए,वरना
हमारा भी अफसाना हुआ करता था...
कॉलेज में तो हमारा याराना हुआ
करता था...
जिस वक्त में था दोस्तों का साथ, वो
वक्त बड़ा सुहाना हुआ करता था...-
कुछ चुनिंदा ही तो दोस्त थे मेरे,अब तो
वो भी मुझसे रुठ गए ..
बहुत याद आते हैं वो Clg वाले रिश्ते,
जो clg में ही छूट गए...
-
कुछ लम्हों ने आँखों से
नींद उड़ाई है...
जबसे बेइन्तेहां याद तुम्हारी
आई है...-
GOD-: what's your wish..?
Me-: plz give me back.. my clg life.
GOD -:Beta ,mny tujhe mannat mange ko kha tha jannt nhi....-
अक्सर कॉलेज की बालकनी से गुजरते
वक्त किसी अजनबी को ढूंढती
थी मेरी निगाहें ...
फिर जुदा हुए ,फिर मिले और अब डर है
कि कहीं फिर से जुदा ना हो
जाए हमारी राहें...-
ਅਖੀਰਲਾ ਦਿਨ ਦੋਸਤਾਂ ਨਾਲ ਕਾਲਜ ਵਿਚ ਮਸਤੀ ਦਾ, ਪਤਾ ਨਹੀਂ ਹੁਣ ਕਦ ਮੇਲੇ ਹੋਣਗੇ, ਇਸ ਕਰੋਨਾ ਦੇ ਚੱਕਰ ਵਿਚ ਕੁਝ ਸੋਚੇ ਸੁਪਨੇ ਆਧੂਰੇ ਨੇ ,ਪਤਾ ਨਹੀਂ ਉਹ ਕਦ ਪੂਰੇ ਹੋਣਗੇ।
-