अब तो हाँ कर दो
मेरी जान,
चाय और मैगी दोनों
बना लेती हूँ.
(कास कोई ऐसा कहने वाली मिल जाए)-
दोस्तों के साथ कुछ पल बिताने से,😁
वो दिन बन जाता है।💃🕺
और किसी ने अगर मेरा चॉकलेट खाया,🤯
तो उसका दिन बिगड़ जाता है।👊👊
🤭😂😂🤭
Reminder:Never eat my chocolate without my permission..
🍫🍫-
"भा गई तेरी नमकीन अदा,
वादा हर साँस हुआ।
पहले दिल बेताब हुआ,
फिर खट्टा-मीठा एहसास हुआ।
चाॅकलेट सा तू मुझमें घुलकर,
मेरा खासमखास हुआ।।"
- Anjali Singhal
— % &-
Yaha chocolate or waha mere familye ab chocolate bhi batne padege😑😁😁😋😜
-
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे…
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे…
मतलब ये नहीं की रोज याद करना…
बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे…😋😋
*Happy 🍫 Chocolate Day…*-
"चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको"
🍫 HAPPY CHOCOLATE DAY 🍫
💞Aashi💞— % &-
तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता,
तू मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसा है,
तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूं,
दिल तो बहुत दूर की बात है..💕
🍫🍫Happy Chocolate Day🍫🍫
💞Aashi💞
— % &-