Halki si parwaah,
Rishtey barkarar rakhti hai !!-
कहीं होकर भी नहीं हूं , और कहीं न होकर भी हूं
बड़ी कशमकश में हूं , कि.. कहां हूं और कहां नहीं हूं 🙄-
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे…
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे…
मतलब ये नहीं की रोज याद करना…
बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे…😋😋
*Happy 🍫 Chocolate Day…*-
जो मेहनत करता है
वही नाम करता है
वरना हर कोई...बाप के पैसों से
आराम करता है 💯✅-
अच्छी खासी लड़ाई जारी थी
हम में...
फिर उसने अपनी एक तस्वीर भेज दी..!!-
गांव से गये लोग, जब गांव लौटते हैं,
तो.... गांव में गांव ढूंढने के बदले,
किसी शहर को ढूंढने लगते हैं।👏👎-
जो तुमसे तंग आ जायें उसे छोड़ दो,
बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है...
❤️❤️-
दिसंबर बिखर गया है जनवरी के स्वागत में,
फरवरी तो जान ही ले लेगी एकतरफा चाहत में💮
-
एक उम्र के बाद होने वाली गलतियां
गलतियां नहीं रह जाती,
वो चरित्र हो जाता है!!!
-
बड़ा अजीब रिवाज है, इस समाज का
घर की रौनक भी दो.. और.. बेटी भी!!-