मैं नहीं चाहती कि कोई
लड़का मेरे पीछे पड़े😁
क्योंकि जिसके पीछे में पड़ी
हूं मुझे तो वही चाहिए 😁😁-
मुझे वो चाहिए
मुझसे बात करने वाली बहुत हैं ,
अब मुझ पर एक रुठने वाली चाहिए !
मेरे साथ चलने वाली बहुत हैं,
अब मुझ पर एक रुकने वाली चाहिए!
होली में रंग के संग खेलने वाली बहुत हैं
अब दीपावली पर एक दीप जलाने वाली चाहिए!
Gn sweet dream भेजकर सुलाने वाली बहुत हैं,
अब मुझे एक सारी रात जगाने वाली चाहिए!
मेरी शायरियों पर वाह-वाह कहकर सहराने वाली बहुत हैं,
अब मेरी गलतीयों पर एक ना-ना कहकर डांटने वाली चाहिए!
सचिन-सचिन कहकर बुलाने वाली बहुत हैं,
अब एक भाम्भू सर नेम लगाने वाली चाहिए !
-
लिखने को तो, दिल करता है...
अपनी पूरी जिंदगी ही बयां कर दूं।
पर अभी भी बहुत से पन्ने हैं जो खाली हैं...
मन है कुछ उलझा हुआ-सा, दिल थोड़ा सवाली है;
लिखना जरुर है मुझे इक दिन...
पूरी दास्तां-ए-जिंदगी को अपनी।
कुछ और पल लेकर इन खाली पन्नों,
और खुद को भी ज़रा सयां कर दूं...-
Mujhe yun chhod kar na jao
Adhura hun tumhare bina
Mujhe adhura chhod ke na jao
-
बस इन्तेज़ार करो
एक ना एक दिन वो दिन जरूर आयेगा
जिस दिन तुम्हारा अधूरा दिल
किसी के साथ जुड़ कर पूरा हो जाएगा
एक अनजान इंसान
किसी की जिंदगी बन जाएगा-
Wo puchte hai ham se kya chiye
Kash hamari khamosi bhi unko
Sab Kuch bayan kr pati..-
Mujhe Friends nhai ,Dost chaiye
Time pass nahi, Time Spend karne wale chaiye-
Kisi Ko Nam Chaiye Kisi Ko Paisa Chaiye .....
Kisi Ko Esho Aaram Chaiye ...
Mujhe Bs Aap Chaiye ...-
नाकाबिले बरदाश है उनकी समाज मै मोहब्बत जो प्यार करने का ढोंग रचते है। ईश्क के बदले जिस्म से खेलने की साज़िश करते है
-