लिखना मुझको आता नही फिर भी लिखना चाहता हूं,
ये कैसा ईश्क है तेरा हर बात में तेरा ही zikar lay आता हूं..।
😊❤️🤔-
Insta. @likhari96
बिस्तर में रात गुजार लेने वाली हर किसी को एक बतचलन गाली लगती है,
वो भी औरत है जनाब दुखो की मारी लगती है..🙏🏻-
जज्बातों से बना हर पल लफ्जो में ब्यान किए जा रहे है। हम तुमको अपनी जिंदगी में फिरसे धोखा देने का अवसर दिए जा रहे है..! ❤️
-
कभी दिल लगाने की बात करते है ❤️ तो कभी दिल तोड़ने की बात करते है 💔 हम इश्क़ 😘 करते है जनाब उनसे, जो लोगो की बातों पे गौर करते है..!!🗣️👂🏻
-
वो बातें तेरी याद करता हूं जो कभी तुमने मुझसे कहीं थी..! अब उन बातों का महत्त्व कितना था अब मैं बयां करता हूं..!
मैं तुझे कल भी प्यार करता था। में तुझे अब भी प्यार करता हूं...💓-
हमे कोई भुला दे वोह बात अलग है।।
हम तुम्हें भुला दे वोह बात ही अलग है और अब भी तुम ना समझे तो बात सच में अलग है...
-
तेरे दिये हुए ज़ख्मों पे में किताब लिख दूं।। पर फिर सोंचु तुझे इतनी एहमियत में अपनी जिंदगी में फिरसे क्यू दूं..!
-
U tera Ruth k Jana Bada katilana lagta hai..!! Humse kya galti hui tera btana to lazmi Banta hai...
-
वोह इतनी खूब सूरत है के दिल संभाले नहीं संभलता.! मैं उसकी तारीफ अपने अंदाज में कुछ इस तरह कर सकूं मेरा दिल गवारा नहीं करता.! डरता है वोह अपने इस प्यार से कहीं उसका चेहरा भी देखने को ना मिला तो मैं क्या करुगा.!! कहीं उसका चेहरा भी देखने को ना मिला तो मै क्या करुगा.!!
-
ਤੇਰੇ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਰਹਨ ਲਈ ਭਲਾ ਕਿ ਕੁੱਝ ਨੀ ਕੀਤਾ ਮੈ ਤੇਰੀ ਡੋਰ ਮੋਹਬੱਤਾਂ ਵਾਲੀ ਜੋ ਹੁਣ ਕਿਸੇ ਹੋਰ ਦੇ ਹੱਥ ਚ ਹੈ। ਖੋਰੇ ਸਾਨੂੰ ਵੀ ਖਬਰ ਹੁੰਦੀ ਸਾਡੇ ਲੇਖਾ ਦੀ ਡੋਰ ਵੀ ਰੱਬ ਦੇ ਹੱਥਾਂ ਵਿਚ ਹੈ..।।
-