2 दिन पहले स्टेटस पै लागा जो बाबू देखा था
उसे बाप के साम्मी आज वो बेटा बेकाबू देखा था-
Welcome to my rhyming world...🥰
"इस छोटी सी उम्र मै लि... read more
मैं रूठी हूं मान जाने के लिये !
मैं रूठी हूं बाहर जाने के लिए !
तु तहज़ीब से मना तो यार,
मैं तड़फे जा रही प्यार पाने के लिए!-
सच्चा इश्क होया हैं इस जमाने मै !
याद उसकी सतावै मौसम सुहाने मै!
देख तेरी गाल पर बूंद गिरी होए,
काश छु लु मैं उसे इसी बहाने मै !-
एक तरफा प्यार को भी रिलेशनशिप बताकर !
तुझे टेक्स्ट करता हूं खुद का मज़ाक बनावकर !
और..
ये डिपी स्टेटस सिर्फ तेरे व्यू के लिए लगता है।
सेल्फ रिस्पेक्ट भुलाकर कोई तुझ पर मरता है।-
इस बार घर छोड़ते वक्त दिल बहोत दुखा है
सुबह से मां कि आंखों का पानी नहीं सुखा है
साथ में किसी अपने के ना मिलने का गम है
यार ये छुट्टियां जितनी मिले उतनी ही कम है-
अकेले मेरे मानने से क्या, बात बनेगी तेरी हां से
बहोत हुआ 1तरफा इश्क,बात बनेगी तेरी चाह से
या किसी ओर पर आंखे जमी है तो बता यार
फिर सचिन तेरी खुशी के लिए, खुश है तेरी ना से-
जहां जाकर ठीक होता है हर घाव मेरा
मुझे जान से भी प्यारा है वो गांव मेरा-
ग्राउंड में कदम रखने तै पहला तु नेट नै चुम्म है
के घोट मेरे इन होंठों का जो आज तक तनै ढूंढ है-
जो हर समय-घड़ी साथ खड़े मिलते हैं
हर रोज इनके दिल थोड़े बड़े मिलते हैं-
मैं आऊं तुम्हें पसंद मुझमें कहां वो बात है
मैं हो जाऊं तेरा मेरी कहां इतनी औकात है-