वो मुस्लिम धर्म का लड़का था
मै पंडित कुल की लडकी थी
वो हाजी साहेब का बेटा था
मैं पुजारी जी की बेटी थी
वो मन्दिर में मेरा इंतजार करता था
मै मस्जिद में उसका दीदार करती थी
वो भगवा साफा ओड़ता था
मै बूर्खा पहन शर्माती थी
वो वेद इतिहास पड़ता था
मै कुरान पड़ समझती थी
वो मन्दिर में गीता के श्लोक सुनता था
मै कुरान के संदेशों को सुनती थी
बस यही आशिक़ी चलती रही
और ख़तम हुई धर्म भेदभाव नाम के साथ ।
-
"RESERVATION"
Reservations in Education system are killing
many talents and destroy the dreams of many students.
A job should be given to
who deserved it not who reserved it..!
"Reservation won't recognize the talent
but it repression of talent"
If reservation is necessary it should not be caste based!
Income based reservation is acceptable.
STOP Reservation and treat everyone equally..!!
STOP Discrimination..!!
'I am against reservation system'
-
Caste is state of mind. It is disease of mind. The teachings of the Hindu are the root cause of this disease.We practice casteism and we observe Untouchability we are enjoined to do so by the Hindu religion. A better thing cannot be made sweet. The taste everything can be changed. But poison cannot change into nectar JAi Bhim Jai Bharat...
-
They thought nothing matters
as their hearts match.
Their families thought nothing matters
as their castle will never match.
Couple had their forever under the same roof.
However lying in different grave.-
People are so weird,
First they'll judge others on bases of look, caste and status then,
they will act as victim..
-
ಬ್ರಿಟಿಷ್ರು ಹೋಗುವಾಗ ಮಾಡಿದ ಉತ್ತಮ ಕೆಲಸಗಳಲ್ಲಿ
ಜಾತಿ-ಜಾತಿಯೆಂದು ನಮ್ಮಲ್ಲಿಯೇ ಒಡಕನ್ನು ತಂದದ್ದು😏.
ನಾವು ಎಷ್ಟು ಓದಿದರೂ ,ಕೇಳಿದರು ಇವತ್ತಿಗೂ ಮಾಡುವ
ತಪ್ಪು ನಮ್ಮ ಜಾತಿ ಮೇಲೆ,ನಿಮ್ಮ ಜಾತಿ ಕೆಳಗೆ ಎಂದು
ಜಗಳವಾಡುವುದು. ಯಾವತ್ತು ನಾವೆಲ್ಲ ಒಂದೇ ಎನ್ನುವ
ಭಾವನೆ ನಮ್ಮೆಲ್ಲರಲ್ಲಿ ಬರುವುದೋ ಅವತ್ತು ಈ ಜಾತಿ ,ಆ ಜಾತಿ
ಎನ್ನುವುದರ ಕೊಲೆ ಆಗುವುದು.-
WHY RESERVATION.....???
Upper Caste
(Marks,Job'r xomoyot): We all are
equal.Amar logot
discrimination
hoise....
Upper Caste
(Bia'r xomoyot):Low caste hole lora
sualik bia patibo nidu..
And...
Bia khabo matile doi
seera khai ahim afterall
tahat low caste..
-
उफ्फ ये जात.....
बना एक माटी से तू भी मैं भी
रगों में बहता हुआ लहू का
रंग भी एक ही....
धड़कता है दिल तेरे सीने में
मेरे सीने में भी....
जो धूप है तेरे सर पर
कभी हुईं छांव मुझ पर भी
दिखता है एक सूरज आसमां में
ढलती है एक जैसी शाम भी...
नहीं हैं फ़र्क कहीं भी
तो ये फ़र्क कहां से आ गया
प्यार से भरा हुआ दिल था
जात के नाम पर मात खा गया....
सदियां गुज़र गईं इस खाई को भरने में
देखा जब अपने ही घर में
एक दरक नज़र आ गई
ना दिखी काबिलियत उसकी
उफ़ ये जात उसका जैसे वजूद
ही मिटा गई....
ना जानें कौन से नए विचारों
नए जमाने की बात करते है
कहूं क्या में उस सोच को
जो जात के नाम पर
इंसानियत को परखते है....
जात के नाम मिलती चोट
अब नासूर बनती जा रही....
अमन, चैन, सुकून, मोहब्बत
सब सूली चढ़ती जा रही....
कब थमेगा ये मंज़र
ना जानें कब वो सुबह आएगी
कब दिल से गुबार खत्म होगा
कब ये अदृश्य दीवार ढाएगी
जवाब पास हो कर भी
सवालों को गुमराह कर दिया
हम पर तो नहीं गुजरी इसी सोच ने
हर एक इंसा के बीच दरार कर दिया...✍️
-