QUOTES ON #BUSYLOVE

#busylove quotes

Trending | Latest
2 JUN 2020 AT 11:28

Sometimes all one need in life is to be always busy in doing Something.

-


18 FEB 2020 AT 10:07

उसने यूं मुझसे इश्क़ ए हिसाब किया है
बात नहीं करनी तो क्लीयर करो
कहकर बयां अपना ही
ख्याल ए ख़्वाब किया है।
वक्त वो भी था जब
वो व्यस्त अंजुरी भर जिंदगी में था
सुबहो शाम नैन नक्श मेरे उसके इंतजार में
अब हम जरा सा व्यस्त हुए तो
उन्होंनें मेरे नाम
शिकायत ऐ किताब किया है।

-


24 FEB 2022 AT 16:42

आज पहली बार किसी के खोने का एहसास हुआ है, जो कभी मिला ही नहीं!!

-


14 FEB 2021 AT 13:36

काम तो ज्यादा किया मैंने,
पर कभी अपने साथ युही नहीं बैठी!
देखना एक झलक तुझको भी तो जरुरी था,
मगर काम इतना किया की कभी फुरसत मे नहीं बैठी!
तस्वीर छुपा रखी थी तेरी ज़हन मे अपने,
खोल कर देख लिया करती थी, मैं जब भी जहा बैठी!

-


1 OCT 2020 AT 14:31

तू मेरे साथ नहीं है तो मैं पन्नों में सफर करती हूँ
यूँ ही नहीं इन पन्नों पे जज़्बात पिघली जाती हूँ
फुर्सत मिले तो कभी पढ़लेना,
तुम्हे पता चलेगा, की में अक्सर तुम्हारे यादों में रहती हूँ

-


22 MAR 2019 AT 6:41

Zarurat nahi koi aur wajah le aane ki,,,,
Apki masroofiyat hi kafi hai humare khafa ho jane kį....

-


10 JAN 2021 AT 10:35

मसरूफ रहता हूं रोजमर्रा के कामों में,फिर भी हर रोज चंद लम्हों को आबाद कर लेता हूं।
जब उदास होता हूं तो तुम्हे याद कर लेता हूं...

-


10 FEB 2020 AT 11:26

Between being busy and being boring I only bothered you either ways.

-


22 MAY 2021 AT 0:30

करो कितनी भी "कोशिश
खुद को तुम "मशरूफ" रखने की!

बराबर याद आता हूँ,
बराबर याद आऊँगा!

समंदर "इश्क़" का है ये,
यहां तैरा नहीँ जाता,

तुम्हारे साथ ही "कश्ती",
को लेकर डूब जाऊंगा!

-


10 JAN 2021 AT 21:50

TIME!
That's what we all lack.

With each other
With self &
In no time,
With the World!!!

-