एक अकेला काफी हु,एकला जग में आया था
साथी मिले तो साथ निभाऊं,
सच्ची मोहब्बत दिल से निभाऊं
नहीं तो एकला काफी हु,खुद की कहानी खुद निभाऊं
-
एक कवि✍️✍️
Riding lover🏍️
Insta I'd ::- tushartuteja0001
कच्ची पगडंडी से गुजरता हुआ रास्ता हो तुम, कच्चे धागे से जुडी माला हो तुम।
कच्ची यादों से जुड़े तार हो तुम,
तभी तो सच्चा प्यार हो तुम।
-
मैं रात का पंछी, दिन के उजाले को क्या जानू, ठंडक तो रातों में है दिन की गर्मी में कैसे खुद को उछालु
-
पहली बार किसी पर चेहरे पर नजर ठहरी थी, उसकी आंखें समंदर से भी गहरी थी,
थक गए हम प्यार का इजहार करते-करते, पता चला वह तो पहले ही बहरी थी। (किसी और के प्यार में)-
जिंदगी से बड़ा कोई दुख नहीं,
आखिर मेरा जुर्म क्या है वो मुझे पता नहीं।-
Bahar jau to kheti hai ki Ghar kb aaoge,
Ghar rhu to kheti h bahar kb jaoge-
अकेला हूं मुसाफिर इस जग में मैं , नहीं आस अब तर जाने की
ढूंढ रहा हूं आशियाना पल भर को गुजारने का।-
बहुत अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो कयामत आ जाती।।-
BF- क्या कर रही हो बेबी?
GF- कुछ नहीं बस नेट पर बैठी हूं.
BF- तभी तो मैं कहूं ये नेट इतना धीरे क्यों चल रहा है. उठ जा मोटी कहीं की.
😂😂🤣🤣🤣-