Jai hind 🇮🇳
-
जीवन को सफल बनाना हैं पिता के सपने को पूरा करना हैं इतिहास में अंकित होना हैं तो मेहनत तो करनी पड़ेगी।
-
खुद के अंदर खुद को ढूंढो जो पाओगे उससे अच्छा (best friend) सच्चा साथी कोई नहीं।।कभी प्रकृति को, अपने आप को समय दे कर देखो अपने आप से बातें करकर देखो बड़ा अच्छा लगता है। फिर आने दो ज़िंदगी की परिस्थितियों को बड़ी से बड़ी भी छोटी लगेगी।
⭐ नज़रिया बदल के तो देखो नजारा बदल जाएगा।⭐🙂-
उस बचपन की बारिश में एक अजीब सी मस्ती थी।
पानी की लहरों पर चलती हमारी कश्ती थी।।
बहुत ही दिलदार तब हम होते थे।
कश्ती के डूबने पर भी तब हम ना रोते थे।।
ये दिल कुछ इतना बड़ा था तब।
दोस्तों में अपनी कश्तियां बांट लेते थे जब।।
छाता खोल कर भी भीग लेते थे।
मां की डांट सुनते थे और सीख लेते थे।।
उस बरसात की पकौड़ीयो का मजा कुछ और था।
कड़कते बादल बरसते पानी का खुशनुमा शोर था ।।-
मौत से पहले न जाने कितने मासूमों ने जान गवाई थी,
यह वो काली रात है, जो भोपाल में उस दिन आई थी।।-
उनकी ये बेरुखी तो जायज़ थी यारों ,😊
हम बिन बुलाये उनके शहर जो आये थे..!!!-
भूलने को तो हम ये जहां भूल जाएँ,
वो चेहरा वाे नाम भूल जाएँ ।
कमबख्त साँसो में बसी है,
तो क्या साँस लेना भूल जाएँ ।।।
-