अन्दर का तूफान ही
बाहर युद्ध की तैयारी हैं।-
Sourabh Chouhan
(सौरभ चौहान)
3.5k Followers · 20.7k Following
📚IEHEian😍
Writer✍️
हिंदी साहित्य 🖋️
18th Feb🎂
singing & music 😍
city of lakes Bhopal(MP)
... read more
Writer✍️
हिंदी साहित्य 🖋️
18th Feb🎂
singing & music 😍
city of lakes Bhopal(MP)
... read more
Joined 19 December 2018
4 JUN 2021 AT 10:33
गीत सुने हैं हमने सब के ।
गीत गाए है सब के हमने।
अब अपना गीत बनाएंगे ।
अब अपना गीत सुनाएंगे ।
-
4 MAR 2019 AT 21:14
भोले तू है भोला बड़ा ही सरल।
पी गया तू औरो के लिए गरल।।
कितनी सरलता से तूने विष को अपनाया।
तभी तो भोले तू *भोलेनाथ* कहलाया।।
जब लड़ रहे थे सब अमृत की लूट को।
तूने रखा गले में विष की घूॅ॑ट को।।
विष ने तेरा गला नीला बनाया।
तभी तो भोल तू नीलकंठ कहलाया।।
⭐हर हर महादेव⭐-
28 APR 2020 AT 13:27
तुम खिड़की के
उस पार बैठे
नज़ारा देख देख कर
थक गए
कोई ऐसा भी होगा
जिसके सर पर
छत नहीं।-
27 APR 2020 AT 1:17
उसकी एक मुस्कुराहट मेरा दिन बनाने के लिए काफी हैं।
बस एक प्यारी मुस्कान 😊 🌸-
19 AUG 2019 AT 14:09
अपने ऊपर पकड़ बनाओ।
खुद को अपने वस में करो।
खुद को जीत लो दुनिया तुम्हारी है।
😊-