तू खुद की खोज में निकल तू किसलिए हताश है। दुनिया के सारे विचार व्यर्थ है, शिव जी की शरण ही सर्व श्रेष्ठ है..!!!
"महादेव हर"-
🔥mahakal🔥
कैसे कराउ मै अपनी पहचान...?
मै तो भस्मधारी हु,
भस्म से होता जिनका श्रुंगार
मै तो उन महाकाल की पुजारीन हु...!!!-
अच्छा एक बात बताओ
चुपके चुपके से profile में आते हो और
बिना like दिए क्यों भाग जाते हो??
क्या तुम मोदी जी को चाहते हो???
😜😆😂😂👻👻
-
चाय वाले ने जब बहुत समझदारी दिखाई
भारत का GDP आधे से अधिक गिराई
देश मे जब महगाई चरम सीमा पर आई
छुपाने के लिए NRC और CAA ले आई
इस से भी जब घमण्ड हो गया झारखंड
देशभक्ति के नाम की नौंटकी चलाई। !!!!
-
अमरनाथ के श्रद्धालुओं पर हमले करते हो।
तो कभी मानसरोवर की यात्रा रोक देते हो।
चीन के साथ मिलकर नापाक हरकते करते ही रहते हो।
शिव तो सबके थे, कैलाश से लेकर मक्का मदीना तक।
हिन्दू के नाम पर मासूम लोगो की जान लेते हो।
और फिर भी आतंकवाद का कोई धर्म नही होता।।-
मरकज ने कोहराम मचाई
इटली के चर्च से भी ऐसी ही खबर आई
गुरुद्वारे में कुछ फसे मीले बेचारे
सनातन ने अभी तक है लाज बचाई !!
कोई कहता खुदा बैठा है मक्का में
कोई कहता मैंने देखा विश्वनाथ
किसी ने कहा गॉड प्रेजेंट इन चर्च
मैनें कहा देख आओ आज अस्पताल !!
-
Jai mhakal🙏🙏
शिव भक्त है, और शिव की ही भक्ति करते है...
किसी ओर को इस दिल मे क्या जगह दे , क्युंकि इस दिल मे तो सदा महादेव बसते है🙏🙏😊😊😊...-
Jb muje pta h kiiii
Mere mahadev mere sath h
Kii
Jb muje pta h mere mahadev mere sath h
Phir samne jo bi khda ho jye
Muje gnta fdk n pdta h
Hr hr mahadev 🙏🙏
Jai Mahakal ❣️😌-
Q-5
काँग्रेस के पास गुलामों की फौज थी,और अब बीजेपी के पास मूर्खो कि।🤗-