QUOTES ON #BHASKAR95

#bhaskar95 quotes

Trending | Latest
24 NOV 2020 AT 18:05

वादा करने वाले ही
वादा तोड़ जाते है
प्यार करने वाले ही
दर्द दे जाते है

-


15 NOV 2019 AT 16:11

मै उनके लिये सब कुछ था
जब मै बहुत कुछ था।

-


19 JUN 2020 AT 13:35

कि ओ गलत है, जनाब
कबूल तो उससे करवाया जाता है, जो
बेकसूर है....

-


5 JUN 2020 AT 16:55

जा रहे हो ना मुझे छोड़ कर
तो ठीक है जाओ लेकिन बस एक एहसान करो मुझपर
जाने से पहले मेरी यादे अपने दिल से मिटा देना
वर्ना बहुत याद आऊंगा मैं तुमको
मेरी ये यादे तुमको जीने नहीं देंगी
जा रहे हो ना मुझे छोड़ कर पर
मेरा एक काम कर दो

-


15 MAY 2020 AT 14:08

इस दुनिया में कहीं दूर चले जाते हैं
जहा कोई ना हो हम दोनों का एक दूसरे के सिवा
चलो मेरे साथ कहीं दूर चलते हैं
जहा ना हो कोई वक्त की पाबंदी
और ना कोई वक्त का नुमाइंदा
चलो मेरे साथ इस दुनिया मे कहीं दूर चले |

-


1 JUN 2020 AT 18:51

जा
मेने तुझे अपने दिल के हर उस कोने से
जहा तू बस्ती थी

-


7 NOV 2020 AT 16:37

हमारे बीच
तुम तो कहते थे कि तुम जिंदगी हो मेरी
अब क्या हुआ जो तुमने अपनी जिंदगी ही
बदल डाली

-


14 MAY 2020 AT 20:22

कुछ यादे आज सामने आयी
तब जाकर हमे समझ में आया
ओ तो कब का हमे छोड़ गया है
और हम नासमझ अब तक उसकी यादो में खोए है.

-


21 MAR 2021 AT 13:03

आये थे मेरी जिंदगी में
अभी अभी तो अच्छा लगना सुरु हुआ था
अभी अभी तो इस बेरंग जिंदगी में कुछ रंग आये थे
और बरसात की कुछ बूँदों नें
धों डाले वो सारे रंग, वो रंग जो मायने रखते थे
मेरे जिंदगी में...

-


22 JUN 2020 AT 13:29

जलता गगन और तन मेरा
और तो और जल रहा ये पूरा संसार है
बात खुशी की बस इतनी सी है
पास हमारे तेरा साथ है...

-