वादा करने वाले ही
वादा तोड़ जाते है
प्यार करने वाले ही
दर्द दे जाते है
-
कि ओ गलत है, जनाब
कबूल तो उससे करवाया जाता है, जो
बेकसूर है....
-
जा रहे हो ना मुझे छोड़ कर
तो ठीक है जाओ लेकिन बस एक एहसान करो मुझपर
जाने से पहले मेरी यादे अपने दिल से मिटा देना
वर्ना बहुत याद आऊंगा मैं तुमको
मेरी ये यादे तुमको जीने नहीं देंगी
जा रहे हो ना मुझे छोड़ कर पर
मेरा एक काम कर दो-
इस दुनिया में कहीं दूर चले जाते हैं
जहा कोई ना हो हम दोनों का एक दूसरे के सिवा
चलो मेरे साथ कहीं दूर चलते हैं
जहा ना हो कोई वक्त की पाबंदी
और ना कोई वक्त का नुमाइंदा
चलो मेरे साथ इस दुनिया मे कहीं दूर चले |-
हमारे बीच
तुम तो कहते थे कि तुम जिंदगी हो मेरी
अब क्या हुआ जो तुमने अपनी जिंदगी ही
बदल डाली
-
कुछ यादे आज सामने आयी
तब जाकर हमे समझ में आया
ओ तो कब का हमे छोड़ गया है
और हम नासमझ अब तक उसकी यादो में खोए है.-
आये थे मेरी जिंदगी में
अभी अभी तो अच्छा लगना सुरु हुआ था
अभी अभी तो इस बेरंग जिंदगी में कुछ रंग आये थे
और बरसात की कुछ बूँदों नें
धों डाले वो सारे रंग, वो रंग जो मायने रखते थे
मेरे जिंदगी में...
-
जलता गगन और तन मेरा
और तो और जल रहा ये पूरा संसार है
बात खुशी की बस इतनी सी है
पास हमारे तेरा साथ है...-