पति की कामयाबी
बीबी के चेहरे में झलकता है-
जरा सा मुस्कुर कर तो देखो
दर्द कम हो जाएगी
मैं To दारू bhi नहीं पीती hu
फिर bhi मेरे फोन में message आता हैं,
आपकी pack खत्म होने वाला हैं....😳😱🤭-
ऐसे ही नही मैं मुस्कुराती हूं आजकल
वो कहते है ना
जिसे सोच कर ही चेहरे पे खुशी आ जाए
वो खूबसूरत एहसास हो तुम-
ना जाने तूने क्या जादू किया
मिली निगाहों से निगाहें
और दिल का सौदा कर गए
ना जाने तूने क्या जादू किया
निगाहें हर जगह तुझे ही खोजने लगी
दिल तेरे लिए धड़कने लगा
और सांसे तेरे लिया चलने लगी...
-