कि परेशान हो जाते हैं
ओ मेरे यूंही किये मेसेज और कॉल से
और बाद में कहते हैं
कि तुमको तो कभी बात
करनी नहीं होती...-
Trying to write some ... read more
कि तेरे साथ जीना चाहता हूँ
जिंदगी हमारी है यार
मैं इसे जीना चाहता हूं...-
ओ क्या तुम ही हो
कहनी थी तुमसे कुछ बात
कह दु,
क्या वो तुम ही हो
मेरी बातों से तुम नाराज ना होना
नाराज हो,
क्या ओ तुम ही, हो
कहनी थी तुमसे कुछ बात
क्या वो तुम ही हो
तुम्हें छू के देख लू...-
देखो प्यार तो तुमसे
करते हैं हम
पर कहने से डरते हैं हम
तुमसे बाते हो जाती है
बस उतने मे खुश रहते हैं हम
प्यार तो तुमसे करते हैं हम
-
तुमसे बाते कर सकता हूं
जैसे तुम सबसे करती हों
जाने अनजाने मे ही सही
तुम भी मुझपर मरती हो
फिर भी मुझसे क्यूँ लड़ती हो
माना होती है नोक झोंक मोहब्बत में
पर फिर भी तुम प्यार मुझी से करती हो
क्या मैं भी...
-
तुमको मेरी फिक्र, तुम्हारे लिए
मेरी चाहत तुम्हारे लिए
ऐसा क्यूँ होता है
मैं जब भी तुमसे बाते करना तुम्हें
समझना तुम्हें समझाना चाहता हूँ
तो मुझे ऐसा क्यूँ लगता है
तुम पास होकर भी पास नि
मेरे साथ नहीं
ऐसा क्यूँ लगता है
हमेशा कम ही लगता है.....
-
यार तू जानती है
तुझे जब मैंने पहली बार देखा
तभी तुमसे प्यार हो गया था
तुम जब सामने से आकर मेरे पास
मेरे बगल मे बैठीं, तुमको देखते ही
तुमसे प्यार हो गया, ओ जब मेरे दोस्त कहते थे
पहली नजर के प्यार के बारे में मैं नहीं मानता था
पर जब तुम्हें पहली बार देखा तो मुझे भी
तुमसे पहली नजर प्यार हो गया
यार तू जानती हैं
मुझे तुमसे प्यार हो गया... — % &-
मुझे बस एक बार
की, ग़र मुहब्बत थी मुझसे
तो मुझे छोड़ कर क्युं गयी
मुझे अब जो छोड़ ही गयी हो, तो
बस इतना बता दो, कि क्या तुम्हें
मोहब्बत थी भी मुझसे....-
तो, जीत जायेंगे ये जग सारा
ग़र साथ दो तुम हमारा, तो
फिर से हम साथ होंगे दुबारा
माना वो पल थोड़े मुस्किल थे
ग़र तुम साथ दो हमारा, तो
बदल देंगे हम दिल तुम्हारा
ग़र साथ हो तुम्हारा...-
हमसे क्यूँ पूछते हो
की हमे आशिकी आ गयी
कोई उनसे भी तो पूछे
हम तो घर से ही निकले थे
की वो सामने आ गयी
हमारी आखें उनकी आखों से
ऐसे टकराई की
हमे आशिकी आ गयी...-