अगर मैं खामोश हूं तो उसे मेरी बेवफाई ना समझना,
हो सकता है तेरी ही मजबूरी के आगे,
मैंने अपने होंठ सिले होंगे-
बेशक मोहब्बत बहुत गहरी हैं, पर कुछ शर्तों का पहरा है| कुछ सुरमें से लिखे वादे हैं तो, कुछ पुरानी यादें हैं|
भूलाया ना जाए यह एक किस्सा है, यह तो जिंदगी का एक हिस्सा है|
अल्फाजों के परे भी एक कहानी थी,
जब मैं बिन शर्त किसी और की दीवानी थी!!-
कोई नज़्म लिखूं या कोई कविता लिखू
सोचती हूं मैं तुम्हारे बारे में क्या लिखूं ...
खोई जो खुद में रहती हूं
पर दिल रखने को कुछ कुछ कहती हूं...
सादगी लिखूं या अदा लिखूं
सोचती हूं मैं तुम्हारे बारे में क्या लिखूं...
यू मशरुफ जो रहती हूं
दिल में राज छुपा यू अधूरी बात कह लेती हूं...
साथ लिखूं या वास लिखूं
सोचती हूं मैं तुम्हारे बारे में क्या लिखूं...
यू खिलखिलाती जो रहती हूं
चेहरे पर मुस्कुराहट और होठों को दबा लेती हूं
दगा लिखूं या वफा लिखूं
सोचती हूं मैं तुम्हारे बारे में क्या लिखूं...-
हर किसी को पसंद आ जाये
कोई फूल थोड़े ही है।
और हर किसी से फर्क पड़ जाए
कोई बेवकूफ थोड़े ही है।।-
Mujhe har cheez branded pasnd hai
Ye kah kar wo mujhe chor gya
Bewakufi to dekho us pagal ki
Mujh par mera tag hata kr wo apna tag chor gya.....-
क्यों न आज दुनिया को,
बेवक़ूफ़ बनाया जाए।
ग़म को भुला कर,
थोड़ा मुस्कुराया जाए।।-
...अलविदा का दिन...
थी मैं नींद में और मुझे गुड़िया की तरह सजाया जा रहा था...
बड़े प्यार से छोटी बच्ची की तरह मुझे नहलाया जा रहा था...
ना जाने था वह कौन सा खेल मेरे घर में...
छोटे बच्चे की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था...
था पास मेरा हर कोई अपना उस वक्त...
फिर भी मैं सबके दिलों से बुलाई जा रही थी...
हर कोई हैरान था उस दिन मुझे सोता देख कर...
और जोर जोर से रो कर मुझे जगाया जा रहा था...
कांप उठी मेरी रूह वह नजारा देखकर...
जहां मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था...
मोहब्बत बेशुमार थी जिन दिलों में मेरे लिए...
उन्हीं के हाथो मुझे जलाया जा रहा था...-
Aankho me fareb Bate jhuthi-Muthi,
Mai sab janu fir kise bewakoof banaye
jo tere sath hai baithi.
-KPR
STORY IN CAPTION-
Ab main bhi apne dil ko bewakuff banana shikh gaya
Jaab bhi tanha mahsooch karne lagta hoo
Dil ko yeh bolkar tham leta hoo ke
Is jahan me sab log dukhi hai
Kuch na kuch baato se😁😂😃-