बिन देखे ही लगती है तू सबसे हसीं
तेरे नैनो के तिलिस्म के मजधार में मेरी धड़कन फंसी
ख़ुदा की भी सांसे रुक जाती होगी तेरे हुस्न का दीदार करके जब तू दिखाती है अपनी नूरानी हँसी।-
8 OCT 2019 AT 11:03
8 MAR 2019 AT 20:54
पता नहीं
इतनी अदाएं कहां से लाती हो
बस पलकें जूकाती हो
और कहर ढा जाती हो-
30 JUL 2019 AT 4:10
उनका चेहरा, उनही कि यादें
उनका दिन , उनही की रातें,
न जाने वो शाम कहा खो गयी,
न जाने वो किसी और कि कैसे हो गयी!!!-
27 SEP 2020 AT 21:02
---मंजिले उनिको मिलती हे,
जिसमे कुछ कर दिखाने की
तम्मना होती है----
2 APR 2020 AT 9:31
Koi mujhse mujhe hi churane laga
Mujhe dekh kr mushkurane laga
Meri mushkile badhane laga
Mujhe apne dil ki dhadkan shunane laga
-