"Agar ladkiya tere liye 'MAAL' hai,
To Tu v kisi 'MAAL' ka hi 'laal hai..!!-
बेशक जुबान की बतमीज़ हूँ, पर दिल साफ रखती हूँ, जो कहती हूँ मुँह पर कहती हूँ, औरों की तरह पीठ पीछे बुराई करने का काम नहीं रखती हूँ.. !
-
ये बात सच है कि 😍 प्यार किया नहीं जाता है
Ye🙇 हो जाता है ,
Lekin ये बात👉 भी सच है कि ,
👉❤दिल💔 टूटता नहीं है इसे 💔तोड़ दिया जाता है ।।
-
Yu to mera Yarr mujhe pr jaan nisar krta h ....
Pr ek hi buri bat h uski ..!
Batmiz
Gero ki bat m ..!
badi jaldi aa jata h ..
Kahti hu use !!
Tere siwa kisi ko pta hi nahi, m hu kya ...
To Ye aane~ jane wale esa kya kah jate h
ki Tu man jata h ..??!!!😔-
बख्शे खुदा मुझे मुफ्त मे तो एक खास हसरत उसी की करनी है।।
मे क्या करूं इन दिवानों का मुझे बतमीजीयां सहन उसी की करनी है।-
बत्तमीज़
हाँ बत्तमीज़ हो गया हूं
लोगो के हां में हां नही करता अब मैं
ना किसी को खुश करने के
चक्कर मे झूठ बोलता हूँ
हाँ बत्तमीज़ हो गया हूं।।
आईने में चित्र के जैसे
लोगो के चरित्र को दिखना
सिख लिया है हमने,
पहले सब अच्छे लगते थे
तो अच्छाई भी नज़र आती थी
जब से बत्तमीज़ हुआ
ढूंढता(अच्छाई) फिर रहा हूं।।
तंग आ गए है
मुझसे सब इसकदर
की नकारे(ignore) जा रहे है।
इसलिए तो हम बत्तमीज़ की
हदे पार किये जा रहे है।।-
वो जो कहते हैं कि हम बड़े बदतमीज है ..
उनसे बोल देना कि हम कमीनी भी बहुत है..-