"प्रार्थना"
कभी- कभी जो काम हम ताकत से नहीं कर पाते,
वो काम "प्रार्थना" से हो जाता हैं!!-
तु जहाँ कहे मैं वहीं चलूँ, मेरी राहों को तूने मोड़ दिए..😻
कोई बातें ना सुलझी हो मुझसे-उन्हें अक्सर तुझ पर छोड़ दिये..!
तेरा नाम सदा मन मे मेरे-मेरी धड़कन की जान रहे..,🤗
तेरे साथ से ही सबकुछ है देवा..,
तेरे बिन फीकी हर शान रहे..!💕
तेरे हाथों में ये जान रहे!
तेरे चरणों में ये ध्यान रहे!🙏
-
पार्वती सुत शिव के लाल, मूषक जिनकी सवारी है,
वो एकदंताय, गणाधीशाय, जगत के पालनहारी हैं.
#गणपति _बप्पा_मोरया❣️🥰-
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है...
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है....!
-
पिता है शिव पार्वती के लाडले
वाहन इनका मूषक मोदक के बावले।।
कानों में वैदिक ज्ञान, मस्तक में ब्रह्म लोक,
आँखों में लक्ष्य, दाएं हाथ में वरदान,
बाएं हाथ में अन्न, सूंड में धर्म,
पेट में सुख-समृद्धि, नाभि में ब्रह्मांड
चरणों में इनके सप्तलोक विराजमान ।।
गनपती बप्पा मोर्या गाए इनके गुनगान,
तीन लोक के स्वामी बप्पा है महान।
सुखकर्ता दुखहर्ता के स्वामी गनराज,
सिर झुका के नमन करु हे गनपति महाराज।।
सबके विघ्न हरे देवा, मिले सबको मंगल मेवा,
सबके कष्ट दुर करे देवा,बप्पा तेरी करे सेवा।
दस दिन कि ऐ गणेशचतुर्थी ,
दिल मे बस जाते मंगलमुर्ति।।
_ Aaru✌
-
May He is always there to protect you, bless you with wisdom and happiness, shower you with all the delights of life….. Wishing you a very Happy Ganesh Chaturthi
-
Happy Ganesh Chaturthi to All
May this festival of devotion and love bring in you a faith to not only believe in God, but in the divine energy that belongs in your soul.-
सबसे बड़ा आपका दरबार है, आप ही सब का पालनहार है ,
सजा दे या माफी गणपति , आप ही हमारी सरकार है ….-