ये शुभदिन ज़िंदगी में तुम्हारे आए बार बार
ज़िंदगी में आपको ख़ुशियाँ मिले अपरंपार
ऊपर वाले की रहमत तुझ पर यूँ बनी रहे
आपकी हर दुआ सबसे पहले क़बूल हो हर बार
हम आपके शुभचिंतक बन कर हमेशा साथ रहेंगे
एसे ही जन्मदिन की मुबारकबाद देते रहेंगे हर बार...🎉🎉🤗🤗-
3 FEB AT 22:50
3 FEB AT 22:42
*बरसाती बूंदों में पुराना प्यार लेके आए कोई..!*
*मौसम सुहाना है अदरक वाली चाय लेके आए कोई..!!*-
21 FEB 2024 AT 8:12
यै जो दर्द का क़र्ज़ होता है
लाख दर्दो के बाद भी चुकाया नही जा सकता..!!-
29 JUL 2023 AT 17:36
पास होकर भी पास नही
तुम्हें तलाशे तो कहाँ तलाशे
तुम यहाँ होकर भी यहाँ नही…🌷-
11 JUL 2023 AT 19:09
मेरी ये कलम कब से इंतज़ार में है
मेरे दर्द से लिपटने को…
मगर आज एक दिन और हँस कर
यह इंतज़ार एक दिन और बढ़ा दिया मैंने….!-
24 FEB 2023 AT 16:18
जो करती तो कमबख़्त ये आँखे है
मगर गिरफ़्तार इस मासूम दिल को होना पड़ता हैं..!-
11 SEP 2022 AT 11:38
ख़ूबशूरत तो तुम हो.. तभी
ये आँखे आपको इतना निहारती है
मेरे ये नैन तो बस तुम्हारी
सुरत देख पाते है मगर आपकी
आँखे आपकी सीरत दर्शाती है.!
🍁✨
-