"सच्ची मोहब्बत और सच्ची लड़की हमेशा वक्त मांगती है"
कभी किसी के प्यार के लिए अगर तड़पे हो तोह जरूर पढ़ना यारों,
क्योंकि साला वो इश्क़ ही क्या की जिसमे आशिक़ तड़पा ना हो,,,,
"ऎसी ही मेरे प्यार की वो तड़प भरी मेरी कहानी"
(👇👇Read full poetry
in caption👇👇)-
Bachpan me hum ruth Kar rote the
Tab sab hume manate the
jawani me tut Kar bhi muskurate h
Ab khud hi hum khud ko samjhate h
-
Hath Pakad ke bachpan me , duniya se mukhatib tumne hi Krayi hai,
ab Kho Na Jau kahi iss bhid me, hath tham ke rkhna ye jimmedari tumhari hai.-
बेटा - बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना रे,
बाप - सुबह की मार मेरी भूल नही जाना रे।-
I Loose My Heart In Front Of Your Love
I Loose My Heart In Front Of My Childhood Friend-
यूं तो ज़िन्दगी के कई लम्हों को
जिया है मैंने,
मगर सुकून जिसमें मिला वो
बचपन था।।
-
खो गए वो पहले के घर
भूल गए सब पहले वाली बातें
Hey,Hello का हुआ ज़माना
पीछे की तो बस रह गईं यादें....!!-
अलमारी में मीले हुए बचपन के
खिलौने
मेरी आँखों की उदासी को देख कर बोले,
"तुम्हे ही बहुत शोक था बड़े होने
का..!!"😒-
कौन कहता है समय.... फिर
वही लौट आता है..?
अगर ये सच है तो कोई लौटाए
अब बचपना मेरा...-