मंजिल मिले, यह तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है!!-
योर कोट पर ला दिया जिसने मुझ न समझ को भी
लिखना सिखा दिया उसने ।
मेरे अहसास मुझसे ज्यादा है समझती
एक ही कोट में मेरे कहे बिना
मुझसे बेहतर मेरी जिंदगी को जाने कैसे लिख देती ?
कभी गलती बताकर मेरी लेखन क्षमता में सुधार है करवाती ।
कभी तारीफ कर अच्छे लिखन के लिए प्रेरित मुझे है करती ।
उनके लाइक बिना मेरा हर कोट रहता हमेशा अधूरा ।
हर कोट पर कोमेंट कर मेरा हौंसला हमेशा बँधा देती ।
लिख देती हूँ कभी दर्द-ए-दिल भर आती है उनकी आँखें भी ।
मोहब्बत भरे लेख फिर से हमसे लिखवा है लेती ।
वैसे तो सब दोस्तों को पता है हमारे फिर से आज हूँ बताती ।
योर कोट पर सबसे करीबी दोस्त है वो हमारी ।
*सरिता राणा हम भी आपसे बहुत प्रेम है करते ।नये साल पर दुआ है करते दोस्ती बरकरार रहे हमारी*-
Likes commants karke
Karta rahta khat-pat
One and only
My big Natkhat
@Imran Khan-
When you got your prize,
You looked into my eyes,
There is no fear,
But only happy tear.
-
Saalumarada Thimmakka - Environmentalist - Mother of Trees
For Saalumarada Thimmakka trees, which she plants and nurtures, are her children!
When the Mother of Trees blessed President Ramnath Kovind, while receiving PadmaShri award, at Rastrapati Bhavan, on March 16, 2019, in recognition of her planting 8000 trees including 400 banyan trees, this innocuous move of hers brought smiles on the faces of President, Prime Minister, other dignitaries and guests, prompting them burst into loud applause for her.
107 year young woman Thimmakka is the oldest PadmaShri awardee!-
Everyone were busy in
posting pictures of their anniversary.
But she was busy in posting
a picture of her award ceremony.-