मने तो अब उस दिन का इंतजार है,,
जब मैं मेरे फौजी की फौजन बनूगी-
कई हसींन चहरो से मुलाकात हुई ज़िन्दगी मे...
लेकिन फ़िदा आज भी आपकी सादगी पर है...❤️-
देश के खातिर अपनों से दूर रहता है
उसे बड़ा कोई रखवाला नही वतन का..!!-
Mobile se ristey chalane vale kya jaane khat vala pyar kya hota hai.....
Foujan se puchu ek khat me jawab aane ka intjaar kya hota hai....
Yaha to pal bhar me ristey toot jaya karte hain....
Or 6 mahine khat na aane par bhi vo ristey badi siddat se nibhaya karte hain...-
एक फौजी से प्यार करना इतना आसान नही है
उसे दूर रहकर उसकी यादों में जीना आसान नही है
मेरी प्यारी फौजी की प्रेमिका तू हमेशा आबाद रहे
तेरे आँचल में वो तमाम खुशियाँ हमेशा न्यौछावर रहे
इंतजार में रातें व यादों में दिन बीत जाते है उसके
हर पल की खबर न मिलने पर वो मायूस सी रहती है
तेरे गुलशन में हमेशा महकती रहे ऐ तमाम खुशियाँ
तेरे आने वाले हर कल में तेरा ऐ प्रेम यूँ ही अमर रहे
एक फौजी की प्रेमिका बनाना
इतना आसान नही
प्रेम त्याग कर सरहद पर न्यौछावर
करना आसान नही है
हर कोई इश्क़ के नशे में रहता है
कोई देश के नशे में चूर है
देश के लिए कुर्बान हर शहीद
सबके दिलों में अमर है..!!
Kimi..❤️-
उस बुजुर्ग पिता कि बेबसी के चर्चे
ना करना तुम कभी महफ़िल में
वो पिता तो मौत को भी नकार बैठा है ।
ये कहकर की मेरा लाल तो सरहद पे है,
मेरी चिता को अग्नि कौन देगा ?
-
Fashionable कपड़े पहनने पर इंसान Smart लगने लगता है !
कभी Army की Dress पहन कर भी देखना
सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है !!-