'ए खुदा" फ़ैसले ज़िंदगी के तेरे पास है, वसीला मुझे बना दिया !
एहसास दिए शायर के और डॉक्टर का हुनर सिखा दिया !!
-Dr.Priya Pachauri ✍️-
27 OCT 2020 AT 21:12
18 OCT 2020 AT 6:48
दुनिया में जो दिखता है,सब धोखा है!
हमने लोगों की Profile में,
#Animal_lover और #Non-veg_lover साथ में देखा है!!
आप भी तो ऐसे नहीं??-
24 MAY 2021 AT 23:26
फिर तो आपका दिल भी दिमाग से सोचता होगा
महफ़िल में दर्द के बदले खुशियां बिखेरने को तरसता होगा....-
24 MAY 2021 AT 23:19
काटे तो फूल में भी होते है
पर दोनों ही जख्म कम खुशबू ज्यादा देते है।-
14 OCT 2020 AT 12:11
ज़ुबान वालों को सिर्फ़ मुकरते देखा है,
मैंने बेज़ुबानों को इश्क़ करते देखा है ।।
-
15 JUL 2021 AT 14:21
थोड़ा दुलार तुम इन अनबोलो पर भी लुटाना,
जो दिखे थोड़े बेबस लाचार से,
ए मानुष ऐसे में तू सहारा बन जाना।
(अनुशीर्षक पढ़ें)-