Do not dissolve your love in anger.
-
सफर छोटा ही सही
पर यादगार होना चाहिए
रंग सांवला ही सही
पर वफादार होना चाहिए।-
सब तुम्हे सिर्फ मेरा दोस्त समझते है
अस्ल मे तुम मेरी पूरी दुनिया हो
जहा से हर डोर उलझते और
सुझलते है।-
ख़फ़ा मोहब्बत जवां मोहब्बत
तुमसे मिल के हुई रवां मोहब्बत
बेचैन बेसब्र कर रही है मुझको
बेक़रार दिल की हवा मोहब्बत
क़रीब मुझको बुला के अपने
गुम है अब ये कहाँ मोहब्बत
सुकून , चाहत, जुनूँ मोहब्बत
पा कर तुझे लगे गुमाँ मोहब्बत
छुआ जब से मरीज़ हुआ दिल
दर्द-ए-दिल की दवा मोहब्बत
न वो कहेंगे और न हम कहेंगे
फिर कैसे होगी बयाँ मोहब्बत-
Gussa control tips.. Btao..
Mai tou kuch testi khalu tou mera gussa tnda Ho jata hai... 😉😉
-
हमारा रिश्ता भी टाँम और जैरी जैसा है,
हमारी लड़ाई कभी लड़ाई जैसा लगता ही नहीं।
मेरे उदास होने पर मेरे मुस्कुराहट कि वजह भी तुम्हीं बनती हो,
दिखाती नहीं पर मुझसे ज्यादा मेरी परवाह करती हो।
ख़ुशी हो या तकलीफ हो मगर मुझे कभी अकेला नहीं पड़ने देती,
एक दूसरे को हम इस हद तक जानते है,
कि अगर रूठ जाए कभी तो उसे मनाना आता हैं मुझे,
गुस्सा तो हमेशा उसके नाक पे ही रहता हैं,
जिसका मज़ाक बनाना आता हैं मुझे।
-ANJALI SINGH-