अंजान रास्ते की अँधेरी गलियों का सफर,
बढ़ता रहा हरदम कदम-दर-कदम,
मिलती रही हर मोड़ पे काँटों भरी धुप की चुभन,
फिर भी थम न सका मंजिल का सफर।
-
तस्वीर बदलेने की आस लिए,
हर चहरे पे मासूमियत ढूंढते रहे,
आजमाया हर आईने को रख कर,
पर चेहरे पे लगी दाग झलकती रही।-
मोहब्बत मत कर
तो सब अच्छा हो जाएगा
जो आज दिल अकेला जी रहा है
वो कल बेबस बच्चा हो जाएगा ।।1।।
खुशियां बहुत कम है
और समय बहुत ही ज्यादा
मत कर वो झूटे वादे
जो पूरा ना कर पाए तू वायदा।।2।।
अब मत कर मोहब्बत
तो तू जग में सबसे अच्छा हो जाएगा।।3।।
-
Hum Itne Khubsoorat Toh Nahi Hai,
Magar Han...
Jisse Aankh Bhar Ke Dekh Le Usse Uljhan Me Daal Dete Hai...!!!-
हम तो लगे ही है मोहब्बत की बाँह में
कइयों ने बदल दिया हमे दूसरे की चाह में
इज़ाज़त थी उन्हें दिल मे बस जाने की
उन्होंने ने ही लात मार दी दिल को सरे राह में-
भोले नादान थे हम
हमे फुसलाया गया
झूठे वादे करके
हमे चूतिया बनाया गया
प्यार का बीज बो रहा था वो
और हमे पता ही नही
कितना जहर था उसमें
यह बाद में मुझे बतलाया गया-
खुशिया है तो कोई अपना है
गम है तो वो अपना सपना है
ज़िल्लत भरी ज़िन्दगी है अपनी
उसके बिना ज़िल्लत सहे कोई कहा तजुर्बेदार बना है-
हमे बुरे वक़्त में किसी से उम्मीद नही रखना चाहिए,
क्योंकि समझौता शेर को भी कुत्ता बना देता है..!!
-