QUOTES ON #AFLATOON

#aflatoon quotes

Trending | Latest
10 OCT 2019 AT 10:12

तुम कलाम नहीं कमाल हो तुम,
अमीरी और गरीबी का बेमिसाल जवाब हो तुम,

-


10 MAY 2019 AT 8:26

अफलातून सा इरादा है मेरा

-


12 JUN 2018 AT 22:36

घर से कुछ दूरी पर,एक भूत बंगला हैं,
जहां में अक्सर जाया करता हूं,
वहां के लोग औरों से अलग हैं,क्युकी वो झूठ नहीं बोलते ओर सच लोग देख नहीं सकते,
दोस्ती इतनी करीबी की हो गई है,की में बता नहीं सकता,में रात में उनसे मिलता हूं, पर वो दिन में मेरे घर आने से डरते हैं,उन्हें इंसानों से डर लगता हैं....

-


10 JUN 2018 AT 12:28

यूं तो चहेरा भी बहुत कुछ बयां कर देता हैं,
लेकिन आईना से कुछ छुपाया नहीं जा सकता...

-


20 SEP 2020 AT 17:53

तुम मेरी दोस्त हमेशा रहोगी
लेकिन मैं तुम्हारा, अब नहीं

-


12 JUN 2018 AT 19:52

I'm worthless but not rude..

-


19 JUN 2018 AT 18:10

The key to life is that
the master of the keys
is the one who made it...

-


7 JUL 2020 AT 9:15

इस ज़िंदगी में तेरे अपनी भी हिस्सेदारी है
ऐसा ही तो हूँ मै और ऐसी ही मेरी यारी है

तुझसे ही तो रूठना, हर पल तुझे सताना
तेरे मुस्काते आँसू लगती मुझको प्यारी है

चाह केभी न कह पाना,सहसा दूर हो जाना
अल्फ़ाज-अ़ों को छुपाना मेरी ये लाचारी है

न होने पर मेरे, एहसास होगा शायद खास
कह के टाल देना उसीकी तो ये मक्कारी है

तेरे साथ से ज्यादा खुशियाँ ही अभिसारी है
ऐ मेरे यार तुझको छोंड़ बाकी दुनियादारी है

-


12 JUN 2018 AT 9:57

Still incomplete,without you

-


8 JUN 2018 AT 14:13

ना फासले हैं,ना फैसले हैं,
अनिरुद्ध,अविरल, निश्छल चला जा रहा हूं,
ना पड़ाव हैं,ना मंजिल हैं,
बस मदमस्त हो कर जिया जा रहा हूं,
कई बार मांगा हे,तुझको,तुझसे,
पर हर बार ही हारा जा रहा हूं....

-