घोड़ा ओर वर्कर मैं कोई फर्क नहीं, उसे पता ही नही चलता कि वो जीता है कि हारा है,,,
-
सभी खुश रहो ओर दूसरों को भी खुश रखो....
लोग बिछड़ जाते है, ये तो बहुत सुना था,
लेकिन एहसास आज हुआ,जब अपने बिछड़ गए,-
कुछ कमाने में लगे हैं,
तो कुछ बचाने में लगे हैं,
खुश रहा करते थे जो मेरे अपने,
अब वो भी मुझको सताने लगे हैं,
उम्मीद ओर हौसला जो देता था मैं उनको,
अब वो भी टूटने ओर बिखरने से लगे हैं,,-
रिश्तों को निभाने का वक्त नहीं
रिश्तों को बचाने का वक्त है,
कुछ समय के लिए दूरियां जरूरी है-
मैं मुसाफ़िर था,
पर अब हर
किसी का हिस्सा हो गया हूँ,
रास्ते में जो भी मिला,मुझसे,
वो खुश हुआ ओर रो दिया,
लाज़मी था उसका रोना भी,
क्योंकि मैं किस्सा हो गया हूँ,,-
सुलतानों पर यकीन करना छोड़ दो मेरे दोस्त,
गधे भी आजकल रेसकोर्स जीत जाते हैं,-
तारों को तोड़ने वालों सुबह हो गई
अब जमीं पर आ जाओ,
सपनों से निकलों ओर हकीकत से मुहँ धो लो,-
में एक बेहतरीन डांसर हूं,
इसे साबित करने के लिए
किसी के सामने नाचना पढ़े,
ये मुझे मंजूर नहीं
क्योंकि मैं
खुद के लिए नाचता हूँ,,,,,,-