Dinesh Evane   (Dinesh Evane)
1.1k Followers · 268 Following

बस चन्द लाइन
सभी खुश रहो ओर दूसरों को भी खुश रखो....
Joined 14 April 2018


बस चन्द लाइन
सभी खुश रहो ओर दूसरों को भी खुश रखो....
Joined 14 April 2018
21 MAY 2021 AT 22:50

घोड़ा ओर वर्कर मैं कोई फर्क नहीं, उसे पता ही नही चलता कि वो जीता है कि हारा है,,,

-


19 MAY 2021 AT 13:24

लोग बिछड़ जाते है, ये तो बहुत सुना था,
लेकिन एहसास आज हुआ,जब अपने बिछड़ गए,

-


15 MAY 2021 AT 20:50

कुछ कमाने में लगे हैं,
तो कुछ बचाने में लगे हैं,
खुश रहा करते थे जो मेरे अपने,
अब वो भी मुझको सताने लगे हैं,
उम्मीद ओर हौसला जो देता था मैं उनको,
अब वो भी टूटने ओर बिखरने से लगे हैं,,

-


12 MAY 2021 AT 7:20

रिश्तों को निभाने का वक्त नहीं
रिश्तों को बचाने का वक्त है,
कुछ समय के लिए दूरियां जरूरी है

-


11 MAY 2021 AT 14:23

मैं मुसाफ़िर था,
पर अब हर
किसी का हिस्सा हो गया हूँ,
रास्ते में जो भी मिला,मुझसे,
वो खुश हुआ ओर रो दिया,
लाज़मी था उसका रोना भी,
क्योंकि मैं किस्सा हो गया हूँ,,

-


30 JAN 2021 AT 12:50

सुलतानों पर यकीन करना छोड़ दो मेरे दोस्त,
गधे भी आजकल रेसकोर्स जीत जाते हैं,

-


30 JAN 2021 AT 8:25

Well you are alone, the reasons for losing are often on your own

-


28 JAN 2021 AT 23:35

उनको ही समझ आती है
जिनकी जिंदगी सफर से भरी हुई हैं

-


21 JAN 2021 AT 5:49

तारों को तोड़ने वालों सुबह हो गई
अब जमीं पर आ जाओ,
सपनों से निकलों ओर हकीकत से मुहँ धो लो,

-


18 JAN 2021 AT 1:30

में एक बेहतरीन डांसर हूं,
इसे साबित करने के लिए
किसी के सामने नाचना पढ़े,
ये मुझे मंजूर नहीं
क्योंकि मैं
खुद के लिए नाचता हूँ,,,,,,

-


Fetching Dinesh Evane Quotes