एक बतख पानी में तैरते हुए ...…
ऊपर से शांत दिखाई देती हैं ....
जबकि पानी के नीचे .....
तेजी से उसके पैर हलचल करते रहते है .....
जीवन मे संघर्ष के बिना ....
किसी को कभी कुछ नही मिला ।
इसलिए संघर्ष करते रहिए ...
आज नही तो कल आपको सफलता जरूर मिलेगा ।।-
30 APR 2021 AT 14:24
15 JAN 2022 AT 18:35
" दिखावा ” और “ झूठ ”
बोलकर व्यवाहर बनाने से अच्छा है
“ सच ” बोलकर “ दुश्मन ” बना लो
तुम्हारे साथ कभी “ विश्वाशघात ” नही होगा-
27 DEC 2022 AT 23:21
_ सुविचार _
" आज के बच्चे भविष्य में
अपना दांपत्य जीवन सुखद,
स्निग्ध और मधुर बना सकें,
इसके लिए विवाहित दंपतियों को,
माता-पिताओं को अपने दृष्टिकोण में
सुधार करना चाहिए ।
तभी बच्चों के सामने दांपत्य जीवन की
आदर्श मिशाल रखी जा सकती है ।
बच्चा अपने माता-पिता से
जितना सीखता है, उससे भी अधिक
उनके संस्कार ग्रहण करता है ।
जिनका सीधा संबंध उनके व्यवहार,
आचरण और रहन-सहन के प्रभाव से है । "
-
16 JAN 2023 AT 21:58
तन,मन निरोगी रखने के लिए,
एकाग्रचित होकर करिए ध्यान ।
स्वस्थ्य जीवन, सुंदर काया का,
औषधि स्वरूप ही,है ये ज्ञान ।।
-
15 JAN 2022 AT 18:47
Maine to such bol kr apno ko khoya h.
Jhoot bolkr maine sapno ko paya h.-