QUOTES ON #_यार

#_यार quotes

Trending | Latest
17 JAN 2021 AT 15:12

तू जब तैयार होती है,
नज़र तलबगार होती है..💐
ये आदत बुरी ही सही पर,
दिल पे असरदार होती है..!!💐

-


17 JAN 2021 AT 14:50

ये नादान तो है ही,
पर शैतान भी बहुत है..💐
ये जो लड़की है ना,
करती परेशान भी बहुत है..!!💐

-


9 NOV 2020 AT 18:32

थर थाराती सुबह में सूरज की किरने खिलने को है।
आज पहली बार मेरा यार मुझसे मिलने को है।
ये वक्त की रफ़्तार को कोई बढ़ा दो ना जरा,
मेरी यार की बाहे खुलने को है।
देखने को उसे ये आंखे तरस सी रही है,
मानो ये आंखे उसके याद में बरस सी रही है
आज ये रात इंतजार के खुशियों में घुलने को है,
मेरा यार आज मुझसे मिलने को है।

-


25 JAN 2021 AT 21:07

तकलीफ़ तो होती है,
हर बात याद करके..💐
बात भी ना सूनी बस,
इलज़ाम लगा दिया..💐
गैरों की बात सुन,
अनसुना हमें किया..💐
यूं ही चले गए तुम,
एक मौका भी ना दिया..!!💐
तकलीफ़ भी होती है,
और रोते है याद करके..!!💐

-


1 APR 2020 AT 11:11

वो पूछते हैं इतने गम में भी #_खुश कैसे हो?
मैंने कहा- प्यार साथ दे न दे, #_यार साथ हैं !!

#_Dost

-


20 MAY 2022 AT 14:19

"कड़ी धूप में काम करके क्यूं चमड़ी को
जलाया पापा...

मेहनत का खाके जीना तू ही सिखाता है।
पापा...
माना तेरी आंखों की कम हो गई रोशनी,
रोशन मंजिल का रास्ता तू ही दिखाता है
पापा...।।
यार पापा

-