ज़िंदगी की कश्ती में,
हम मोहब्बत संग चल दिए..
रास्ता थोड़ा लम्बा था,
सो मोहब्बत अपनी छूट गई
छूटी मोहब्बत पे क्या रोना
सो ज़माने संग चल दिए..!!
-
ये रात, ये सुकून,
तेरी यादों की गहराइयां..💐
घेरे है मुझे आज भी,
तेरी आहट, तेरी परछाइयां..!!📿-
वाकिफ हैं तेरे किरदार से,
तेरे अंदाज का अंदाजा भी हैं..
जाना जितना भी तेरे अक्स को,
उतना कम पहचाना है..
तू हीरा है कोहूनूर सा,
तेरे चाहने वाले कम भी नहीं..
तेरा इतराना भी एक तराना है,
जमाना तेरा दीवाना है..
एक हम ही नहीं है कतार में,
देवता भी तेरे दीवाने है..
तू मानती है कभी,
कभी मानती नहीं बात मेरी..
फिर भी उम्मीद में जीता हूं,
कभी करता हूं जिक्र तेरा,
कभी तुझे याद कर लेता हूं..!!💐-
वो सरपरस्ती (परवाह)
वो ध्यान
वो वक्त
वो जज़्बात
वो एहसास
उसकी हर एक बात
मेरे हिस्से का वे सब लूट ले गए
वे मीठी जुबान से अच्छे और
हम मोहब्बत में बुरे बन गए..!!📿-
"दिन अच्छा है, मन अच्छा है,
अच्छा अच्छा सब लगता है..💐
वो दिखता तो और अच्छा था,
वो सबसे अच्छा लगता है..!!"📿-
जाता हूं कहीं दूर आज...
बहुत खाली है दिल आज...😞
समझने वाले किसी और के हो गए..
हम बहुत अकेले बहुत अकेले हो गए...!!📿
-
रात में सोने की दवा मिल जाए,
आंखों को सपने और सपनों में तू मिल जाए..!!💐
एक नज़र देख लूं सूरत तेरी,
देखूं और दिल को सुकून मिल जाए..!!💐-