QUOTES ON #___

#___ quotes

Trending | Latest

किसीको नफरत है मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है
किसीको यकीन नहीं मुझ पर
और कोई ऐतबार कर बैठा है
और बहुत अजीब है ये दुनिया भी ना
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इंतजार करके बैठा है

-



आज हल्की हल्की बारिश है और शर्द हवा का रक्स भी है
आज फूल भी बिखरे बिखरे हैं और उन में तेरा अक्स भी है
आज बादल गहरे गहरे हैं और चांद पे लाखों पेहेरे है
कुछ टुकड़े तुम्हारी यादों के बड़े देर से मेरे दिल में ठहरे है
मेरे दिल पे यूं तुम छाए हो
आज याद बहुत तुम आए हो

-



में गमों के आंसु पोछने वाला रूमाल लिखता हूं
सियासत के सबा में पूछने वाला सवाल लिखता हूं
और दोस्तों को ताउम्र होने वाला मलाल लिखता हूं
मेरे यार कहते हैं में कमाल लिखता हूं
और ये बेहेर,काफिया,रदीफ,मिश्रा, मक़ता अबे तुम जानो
में इसको उसको सबको आने वाला खयाल लिखता हूं

-


14 DEC 2020 AT 16:15

ये पनघट नहीं खारे पानी का सिलसिला है
आगे बढ़ाए कदम तो डूब जाओगे

-


16 DEC 2021 AT 18:38

मजाक, मजाक में ......... " जिंदगी "
मजाक बन कर रह गई"!!!!
💔💔💔

-


25 DEC 2021 AT 9:35

तू बुलबुल सी चिड़िया ठहरी।
वो मासूम सा तोता है......

अब इतना भी मत रूठ उससे।
वो साहिल तुझमे खोता है......

ये तार बड़े ही नाजुक दिल के।
वो जोड़-तोड़ कर रोता है......

कुछ शब्दों का खेल भी है ये।
वो बोल बाद में रोता है......

मुड़ नाराजगी से और मना उसको।
वो थक-हार कर सोता है......

ये तार बड़े ही नाजुक दिल के।
वो जोड़-तोड़ कर रोता है......



— % &

-


16 FEB 2021 AT 19:18

Jaab koi meri tariff kr dee....Nd us time meri frnds ka reaction.....to them
😂😂😂
My Frnds(be react like this)👇👇🤣

-


25 NOV 2021 AT 18:08

सफलता आपका परिचय पूरी दुनिया के साथ कराती है।
जबकि असफलता पूरी दुनिया का परिचय आपसे कराती है।

-


17 JUL 2020 AT 23:19

तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर,
तेरे लबों को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर !
प्यार की कसम तुझे कब्ब्र से भी उठा लाएँगे,
तेरे जिस्म में हम अपनी जान देकर....

-


21 JUN 2021 AT 11:43



✿जीवन का अंतिम समय कैसे व्यतीत होगा
इसका फैसला आपका धन नहीं बल्कि आपके द्वारा किया गया "व्यवहार" एवं दिए हुए "संस्कार" तय करेंगे।।✨💯🥰

-