QUOTES ON #_PARUL

#_parul quotes

Trending | Latest
8 MAR 2017 AT 21:36

,शक्ति भी हूँ मैं..
शक्ति की भक्ति भी हूँ मैं..

मुक्ति भी हूँ मैं..
जीवनदायनी भी हूँ मैं..

माँ भी हूँ मैं..
पिता जैसी भी हूँ मैं..

बेटी भी हूँ मैं..
बेटे जैसी भी हूँ मैं..

स्वर्ग भी हूँ मैं..
ज़रूरत पड़े तो नर्क भी हूँ मैं..

लड़की हूँ मैं...
और अपने लड़की होने पर..
मुझे गर्व हैं...

#_Parul









-


28 MAY 2018 AT 23:34

एक अग़्यार से कहनी पड़ी मुझे अपनी कहानी,
अपनों के पास अपनेपन के लिए वक़्त कहाँ है..

#_Parul

-



अक्सर अनकही बाते दर्द बन जाती है
कही जो बाते तो भी मुश्किल जीना कर देती है

-


11 JUN 2018 AT 12:28

उम्मीदों को ज़रा, सहेज कर रखना तुम..
की उनके टूटने पर, दर्द बेशुमार होता है..

#_Parul

-


23 MAY 2018 AT 9:27

भीड़ है या भेड़ियों का झुंड,,,
अब के भेड़िये भी, पत्थरों से शिकार करते हैं..

#_Parul

-


16 APR 2019 AT 7:35

नैन जो चार किये ज़िंदगी से
मैं ज़िंदगी की जाल में फँस गयी

-


21 MAY 2018 AT 18:56

की मिसालें दी जाती है उस चाँद की खूबसूरती की,
तो मेरी बेटी भी किसी चाँद से कम है क्या??

#_Parul

-


27 JUN 2018 AT 17:46

कभी जो खुद'को "धूप" लिखो तुम,
तो मुझे धूप को समेटती "छाँव" लिखना तुम..

#_Parul

-


21 MAR 2018 AT 19:56

और फिर वो शब्द,,,, कुछ यूँ बातें करने लगे,,,,
की ज़िंदगी को भी फिर,,,, उसके मायने समझ आने लगे,,,,

#_Parul

-


17 MAY 2018 AT 22:47

की कुछ सिक्के उन गरीबों की,
खाली पड़ी प्लेट में भी डाल आना,,

की शायद मन्नतों के फव्वारे से ज्यादा,
उस गरीब की दुआ काम आ जाए,,

#_Parul

-