QUOTES ON #ZIDDYNIDHI

#ziddynidhi quotes

Trending | Latest
13 JUN 2020 AT 14:55

शब्दों में इतनी ताकत है
कि तुम मुर्दें में भी जान ला सकती हो
धोखा तुझे जो दे तू उसे
जीते जी मुर्दा भी बना सकती हो
जब तक तुझे जानुंगा-समझुंगा
तब तक तु दुनिया को
अलविदा कह चुंकी होगी

-


12 DEC 2019 AT 16:18

ना जाने क्यो
बनारस से इतना लगाव है
जब भी,जब भी सुनती हूँ नाम बनारस
बैचेन हो उठता है ह्रदय
खो जाती हूँ मैं दिवा स्वप्न में
भ्रमण कर रही हूँ मैं पहन घाघरा चोली
झूल रहे हवाओं में मेरे अष्टधातु झुमके
लहरा रहीं लटें मेरी बलखाती नागिन की तरह
दौड़-दौड़ मैं खोज रही मणिकर्णिका घाट
#हठी
#Ziddynidhi

-


29 JUL 2020 AT 8:44

सिखा दिया है, ज़िंदगी नें मुझे
फिर से की.... कि
युद्ध जरूरी है, परन्तु अन्य से नहीं
बल्कि स्वयं से ही जरूरी है युद्ध
ज़िंदगी मुस्कुराने लगेगी
गर तुमनें कर लिया स्वयं से युद्ध तो,
तुम विजई रहो अथवा पराजित रहो इस स्वयं के युध्द में
किन्तु इतना तय है की तुम्हें वह सूकुन मिलेगा
जिसकी तुम्हें आवश्यकता है
जिसकी तुम्हें चाह है और जिसकी तुम्हें जरूरत है

-


3 JUL 2020 AT 8:11

या फिर
मनुष्य तृप्त हो जाता है
दूसरों से लेते लेते

-


13 JUL 2020 AT 23:54

,,"':,,;:;; मौन:"':;;

सम्पूर्ण भाषाओं में श्रेष्ठ भाषा है,,,

-


25 JUL 2020 AT 19:32

.....

आपने अपनी "जिंदगी" में क्या कमाया है
जब आप मर जाते हैं और आपका जनाजा निकलता है तब यह बात पता चलती है लोगों की भीड़ देख कर,,, असल में वही आपकी असली कमाई होती है,,,

-


17 JUL 2020 AT 17:25

......
कोई अप्रिय घटना हम विस्मरण कर देते हैं समय के गति में,,,, किन्तु कुछ वक्त पश्चात यदि वही घटना से मिलती-जुलती कोई घटना पुनः घटित हो जाता है तब पीड़ा और अधिक होती है उस आतित की घटना को स्मरण करके,,,,

-


3 MAY 2019 AT 16:30

.....
कहां खो गई हूँ मैं...
कोई ढूँढ के तो लाओ मुझे....!!!🍁

-


10 DEC 2023 AT 19:23

one day we will meet
then i'm in your eyes
Will find answers to some questions...!!!!!

-


6 DEC 2023 AT 17:23

You know life is beautiful, so so beautiful...... If you have a good beloved

-